बुलंदशहर में SIR में लापरवाही पर डीएम सख्त, 13 बीएलओ पर FIR दर्ज

Sun 23-Nov-2025,02:18 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बुलंदशहर में SIR में लापरवाही पर डीएम सख्त, 13 बीएलओ पर FIR दर्ज बीएलओ बुलंदशहर
  • बुलंदशहर में SIR लापरवाही पर 13 बीएलओ पर FIR, 6 का रोका वेतन

  • SIR में 6.5 लाख फार्म्स अपलोड, 8 लाख से अधिक कलेक्ट।  

  • डीएम के निर्देश पर सोमवार से गहन अभियान, पर्यवेक्षण अधिकारियों की तैनाती। 

Uttar Pradesh / Bulandshahr :

SIR / बुलंदशहर में स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) के तहत लापरवाही पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिले में वोटर लिस्ट को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में लापरवाही सामने आने पर डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। बुलंदशहर सदर में 7 और सिकंदराबाद तहसील में 6 बीएलओ के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। इसके अलावा 6 BLO का वेतन भी रोक दिया गया है, जबकि 19 BLO को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि SIR में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जानकारी के अनुसार, अब तक जिले में साढ़े 6 लाख से अधिक SIR फार्म्स निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। वहीं, टीमों ने अब तक 8 लाख से ज्यादा मतदाताओं के फार्म कलेक्ट किए हैं। कुल 26 लाख मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन का लक्ष्य निर्धारित है, जिसे समय पर पूरा करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।

डीएम के आदेश पर सोमवार को सभी तहसीलों में गहन अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए जिला स्तर पर प्रत्येक तहसील में 3-3 पर्यवेक्षण अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। ये अधिकारी बीएलओ कार्यों की निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता सूची के संशोधन में किसी भी तरह की त्रुटि न रहे। प्रशासन की सख्ती से यह साफ है कि जिले में SIR को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और किसी भी कर्मचारी की लापरवाही सीधे कार्रवाई की जद में आएगी।