अब ट्रेन में जन्मदिन पार्टी और प्री-वेडिंग शूट की सुविधा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
अब ट्रेन बनेगी शादी और शूट का सेट! जानिए किस तरह कर पाएंगे बुकिंग
नमो भारत ट्रेन में प्री-वेडिंग शूट, बर्थडे पार्टी व छोटे इवेंट की बुकिंग शुरू
5,000 रुपये प्रति घंटे की दर से ट्रेन या मॉक-अप कोच बुक करने की सुविधा
आनंद विहार, गाजियाबाद और मेरठ दक्षिण स्टेशनों पर उपलब्ध विशेष सेवा
Delhi/ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने एक अच्छी पहल की है. अब दिल्लीमेरठ कॉरिडोर पर चलने वाली नमो भारत ट्रेनें और उनके स्टेशन आम लोगों के व्यक्तिगत प्रोग्राम जैसे जन्मदिन पार्टी, प्री-वेडिंग फोटोशूट और छोटे समारोहों के लिए बुक किए जा सकेंगे. लोग शादी से पहले का शूट ट्रेन में कर पाएंगे.
नई नीति के अनुसार, व्यक्ति, इवेंट आयोजक और फोटोग्राफी या मीडिया कंपनियां चलती या रुकी हुई नमो भारत ट्रेन के कोच बुक कर सकती हैं. दुहाई डिपो में एक मॉक-अप कोच भी रखा गया है, जिसे सिर्फ शूटिंग के लिए बुक किया जा सकता है.
कीमत और सुविधाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नमो भारत ट्रेन को ऐसे आयोजनों के लिए 5,000 रुपये प्रति घंटे से बुक किया जा सकता है. इसके अलावा, 30 मिनट सजावट लगाने और 30 मिनट उतारने के लिए अलग से दिए जाएंगे. NCRTC के अनुसार, यह सेवा लोगों को एक खास अनुभव देगी, क्योंकि नमो भारत ट्रेनें आधुनिक डिजाइन वाली हैं और फोटोशूट व छोटे कार्यक्रमों के लिए बहुत अच्छी दिखती हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि लोग अपनी पसंद की साधारण सजावट भी कर सकते हैं.
कितने समय के लिए होगी बुकिंग
NCRTC ने कहा कि ये कार्यक्रम सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच ही किए जा सकेंगे. इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इससे ट्रेन का नियमित संचालन प्रभावित न हो और यात्रियों को परेशानी भी न हो. सुरक्षा और नियमों के पालन के लिए यह पूरा आयोजन NCRTC के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में होगा.
स्टेशनों की जानकारी
यह सुविधा मुख्य रूप से आनंद विहार, गाजियाबाद और मेरठ दक्षिण जैसे बड़े स्टेशनों पर उपलब्ध होगी. NCRTC ने यह भी कहा है कि नमो भारत ट्रेनों और स्टेशनों पर फिल्म शूटिंग, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञापन और अन्य वीडियो प्रोजेक्ट्स के लिए भी एक नई किराया नीति बनाई गई है. इन जगहों को कम समय के लिए उचित और प्रतिस्पर्धी दरों पर बुक किया जा सकेगा.