टाटानगर स्टेशन के बाहर दो धमाकों से हड़कंप, सीएनजी ऑटो बना आग का गोला

Mon 24-Nov-2025,04:19 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

टाटानगर स्टेशन के बाहर दो धमाकों से हड़कंप, सीएनजी ऑटो बना आग का गोला टाटानगर स्टेशन के बाहर धमाके के बाद जलता हुआ आटो
  • टाटानगर स्टेशन के बाहर CNG ऑटो में अचानक आग लगने के बाद लगातार दो धमाके, लोगों में दहशत।

  • फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, ऑटो पूरी तरह जलकर खाक, किसी के घायल होने की जानकारी नहीं।

  • पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई, CCTV फुटेज की जांच शुरू, सिलेंडर लीकेज को प्राथमिक कारण माना जा रहा।

Delhi / New :

टाटानगर / झारखंड के जमशेदपुर स्थित टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्टेशन के मुख्य द्वार के पास खड़े एक CNG ऑटो में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ऑटो पूरी तरह आग के गोले में बदल गया और देखते ही देखते लगातार दो तेज़ धमाकों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। धमाकों की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि स्टेशन परिसर के बाहर मौजूद लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो में आग लगने के तुरंत बाद गैस का प्रेशर बढ़ते ही पहला धमाका हुआ और कुछ सेकंड बाद दूसरा धमाका। आग की लपटें कई फीट ऊपर उठ रही थीं। मौके पर मौजूद लोग तत्काल सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। स्टेशन के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी और RPF के जवान तुरंत हरकत में आए और भीड़ को दूर किया।

फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। गनीमत रही कि घटना के समय ऑटो में कोई यात्री मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह CNG सिलेंडर लीकेज और ओवरहीटिंग का मामला प्रतीत हो रहा है।

घटना के बाद स्टेशन क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। ऑटो चालक से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आग लगने की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके। रेलवे प्रशासन ने भी सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी है।