ग्वालियर में पुलिस मुठभेड़ के बाद 10,000 इनामी बदमाश कपिल यादव गिरफ्तार

Mon 24-Nov-2025,03:16 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

ग्वालियर में पुलिस मुठभेड़ के बाद 10,000 इनामी बदमाश कपिल यादव गिरफ्तार मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया अस्पताल
  • 10,000 रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर कपिल यादव को मोहनपुर में पुलिस मुठभेड़ के बाद गोली लगने पर गिरफ्तार किया गया।

  • आरोपी जमीन विवाद में हमले के बाद 21 नवंबर से फरार था, पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।

  • पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए, आरोपी के आपराधिक नेटवर्क की जांच जारी है।

Madhya Pradesh / Gwalior :

ग्वालियर / मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सोमवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कपिल यादव को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सुबह करीब 5 बजे मोहनपुर क्षेत्र में हुई, जो जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर बताया गया है। ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) धर्मवीर सिंह ने बताया कि कपिल यादव लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, जमीन विवाद में हमला, धमकी और अवैध हथियार रखने जैसे आरोप शामिल हैं। 21 नवंबर को मुरार थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर उसने कुछ लोगों पर हमला किया था और तभी से उसकी तलाश जारी थी।

पुलिस को कपिल के मोहनपुर इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस की विशेष टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें कपिल यादव के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।

घायल आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

SSP ने बताया, पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी मिल सके।