भोपाल–नागपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम: रायसेन में मासूम से रेप के आरोपी की गिरफ्तारी न होने का मामला
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
रायसेन में मासूम से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर मंडीदीप में लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम किया। भारी भीड़, सामाजिक संगठनों ने आरोपी सलमान खान उर्फ़ नज़र की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर सज़ा की मांग उठाई। पुलिस ने कई टीमें बनाकर खोज अभियान तेज किया, तनावपूर्ण माहौल के बीच अतिरिक्त बल तैनात किया गया।
रायसेन/ मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी सलमान खान उर्फ़ नज़र की अब तक गिरफ्तारी न होने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। घटना के बाद से पुलिस पर कार्रवाई में देरी के आरोप लगाए जा रहे हैं।
सोमवार सुबह गुस्साए लोगों ने मंडीदीप क्षेत्र में भोपाल–नागपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठन और पीड़ित परिवार के समर्थक सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी सज़ा की मांग उठाई।
हाईवे जाम होने से यातायात कई घंटों तक ठप रहा। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने का प्रयास किया। प्रशासन ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और उसे जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।
इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।