आरबीआई का बड़ा फैसला: नेपाल-भूटान यात्रा में 25,000 रुपये तक ले जाने की मंजूरी

Thu 04-Dec-2025,03:53 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

आरबीआई का बड़ा फैसला: नेपाल-भूटान यात्रा में 25,000 रुपये तक ले जाने की मंजूरी RBI new currency rules Nepal
  • आरबीआई ने नेपाल-भूटान यात्रा में 25,000 रुपये की सीमा तय की.

  • बड़े भारतीय नोटों पर पुरानी रोक में ढील.

  • यात्रियों और श्रमिकों को नए नियमों से राहत.

Delhi / New Delhi :

Nepal / ​भारत के केंद्रीय बैंक ने 04 दिसंबर को एक बड़ा निर्णय लेते हुए नेपाल में बड़े मूल्य के भारतीय नोटों के उपयोग पर लगी रोक को हटा दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन (मुद्रा निर्यात एवं आयात) संशोधन विनियमावली 2025 जारी करते हुए भारतीय और नेपाली मुद्रा के प्रचलन से जुड़े पुराने नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके तहत अब भारत से नेपाल और भूटान यात्रा करने वाले यात्री 25 हजार भारतीय रुपये साथ ले जा सकेंगे।

अब ले जा सकेंगे 100 रुपये से अधिक मूल्य वाले नोट
संशोधित नियमों के अनुसार, भारत के बाहर नेपाल और भूटान में भारतीय मुद्रा को ले जाना और वापस लाना संभव होगा। हालांकि यह सुविधा 100 रुपये से अधिक मूल्य वाले नोटों के लिए ही लागू होगी। इससे पहले नेपाल में बड़े भारतीय नोटों के कारोबार पर सख्त प्रतिबंध था, जिसके कारण यात्रियों और श्रमिकों को वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

नेपाल या भूटान से भारत आने वालों को भी राहत
नई व्यवस्था के अनुसार नेपाल और भूटान से भारत आने वाले लोग भी 25 हजार रुपये तक भारतीय मुद्रा (100 रुपये से अधिक मूल्य वाले नोटों सहित) ला सकेंगे। इससे दोनों देशों के बीच आवागमन करने वाले पर्यटकों, व्यापारियों और श्रमिकों को काफी सुविधा मिलेगी।

पाकिस्तान और बांग्लादेश को यह सुविधा नहीं
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि यह प्रावधान पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों पर लागू नहीं होगा। नेपाल राष्ट्र बैंक द्वारा समान व्यवस्था लागू करने के बाद यह नियम प्रभावी होगा।

यह कदम भारत-नेपाल के बीच आर्थिक लेन-देन और यात्राओं को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे सीमा पार यात्रा करने वाले लाखों लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा।