काशी विश्वनाथ धाम में तमिल अतिथियों का भव्य स्वागत, दर्शन व कॉरिडोर भ्रमण से सांस्कृतिक एकता सुदृढ़

Thu 04-Dec-2025,04:03 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

काशी विश्वनाथ धाम में तमिल अतिथियों का भव्य स्वागत, दर्शन व कॉरिडोर भ्रमण से सांस्कृतिक एकता सुदृढ़
  • धाम में पुष्प वर्षा और डमरू वादन के साथ तमिल प्रतिनिधि दल के स्वागत ने काशी की आध्यात्मिक पहचान और पारंपरिक आतिथ्य का अद्भुत प्रदर्शन किया।

  • विश्वनाथ कॉरिडोर भ्रमण के दौरान आगंतुकों ने ऐतिहासिक धरोहर, स्थापत्य कला और आधुनिक सुविधाओं का अनुभव कर समावेशी सांस्कृतिक विरासत को समझा।

  •  

Uttar Pradesh / Varanasi :

Kashi/ काशी तमिल संगमम् 4.0 के द्वितीय समूह के आगमन पर काशी विश्वनाथ धाम में गरिमामय स्वागत किया गया। मंदिर प्रशासन द्वारा पुष्प वर्षा, डमरू वादन और पारंपरिक उदघोष के बीच अतिथियों के स्वागत ने पूरे परिसर में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उल्लास की अनुभूति कराई। अतिथि दल ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर दिव्य अनुभूति प्राप्त की और सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया।

दर्शन उपरांत समूह को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का विस्तृत भ्रमण कराया गया जहां उन्होंने धाम के ऐतिहासिक स्वरूप, स्थापत्य कला, नई सुविधाओं और श्रद्धालुओं के निरंतर प्रवाह के बारे में जानकारी प्राप्त की। कॉरिडोर की विशालता और आध्यात्मिक वातावरण ने आगंतुकों को विशेष रूप से प्रभावित किया।

भ्रमण के पश्चात मंदिर द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में अतिथियों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई। प्रसाद और पारंपरिक सेवा-पद्धति ने सभी को काशी की अतिथि-परंपरा और समर्पण का गहरा अनुभव कराया।

काशी और तमिलनाडु के बीच सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संबंधों को सुदृढ़ करने वाली यह यात्रा आगंतुकों के लिए अविस्मरणीय रही। इस कार्यक्रम ने परंपराओं के संगम, आपसी सद्भाव और सांस्कृतिक एकात्मता के संदेश को और मजबूत किया।