PM Modi उत्तराखंड रजत जयंती समारोह में ₹8140 करोड़ परियोजनाओं की सौगात, पेयजल–किसान–इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ा प्रोत्साहन

Mon 08-Dec-2025,05:50 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

PM Modi  उत्तराखंड रजत जयंती समारोह में ₹8140 करोड़ परियोजनाओं की सौगात, पेयजल–किसान–इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ा प्रोत्साहन
  • प्रधानमंत्री उत्तराखंड रजत जयंती समारोह में ₹8140 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे, जो बहु-क्षेत्रीय प्रगति को गति देंगे।

  • पीएम फसल बीमा योजना के तहत 28,000 से अधिक किसानों को 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे बैंक खातों में स्थानांतरित करेंगे।

  • सोंग बांध व जमरानी बहुउद्देशीय परियोजना से देहरादून और नैनीताल में पेयजल, सिंचाई और ऊर्जा उत्पादन को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

Uttarakhand / Dehradun :

उत्तराखंड/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को देहरादून का दौरा करेंगे, जहां वे उत्तराखंड राज्य के गठन की रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ₹8140 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें ₹930 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन तथा ₹7210 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। परियोजनाएँ पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों को गति देंगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 28,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी जारी करेंगे। जिन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें अमृत योजना के तहत देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ में विद्युत सबस्टेशन और सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र सहित कई महत्वपूर्ण सुविधाएँ शामिल हैं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री जल-क्षेत्र से जुड़ी दो प्रमुख परियोजनाओं सोंग बांध पेयजल परियोजना और नैनीताल की जमरानी बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। ये परियोजनाएँ पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ सिंचाई और ऊर्जा उत्पादन को मजबूती देंगी। चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय और नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र भी प्रदेश में विकास की नई दिशा तय करेंगे।