India vs South Africa 3rd ODI: डिकॉक का शतक, भारत को 271 रन का टारगेट

Sat 06-Dec-2025,05:33 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

India vs South Africa 3rd ODI: डिकॉक का शतक, भारत को 271 रन का टारगेट India-vs-South-Africa-3rd-ODI
  • डिकॉक ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली।

  • कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए।

  • भारत को जीत के लिए 271 रन का लक्ष्य मिला।

Andhra Pradesh / Visakhapatnam :

Visakhapatnam / भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी वनडे में रोमांच भरपूर है। मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है, जहां भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उनके इस फैसले को गेंदबाजों ने काफी हद तक सही साबित भी किया। साउथ अफ्रीका ने पूरी टीम के प्रयास से 47.5 ओवर में 270 रन बनाए और भारत को 271 रन का लक्ष्य दिया।

अफ्रीकी पारी की सबसे बड़ी कहानी रहीं क्विंटन डिकॉक, जिन्होंने शानदार 106 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन ब्रेविस ने 29 रन बनाए, लेकिन रियान रिकेल्टन बिना खाता खोले आउट हो गए। यानसेन ने भी 17 रन जोड़े, पर भारतीय गेंदबाजों ने बीच-बीच में लगातार विकेट झटककर साउथ अफ्रीका को बड़े स्कोर से रोके रखा।

भारत की ओर से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा हीरो बनकर उभरे। दोनों ने 4-4 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा को भी एक-एक सफलता मिली। भारतीय टीम ने आज अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए तिलक वर्मा को मौका दिया, जबकि वाशिंगटन सुंदर को बाहर बैठना पड़ा। वहीं साउथ अफ्रीका ने भी दो बदलाव किए—रियान रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन को शामिल किया गया, जबकि नांद्रे बर्गर और टोनी डीजॉर्जी को बाहर किया गया।

अब निगाहें भारतीय बल्लेबाजों पर हैं। लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार दिख रही है। अगर टॉप ऑर्डर अच्छी शुरुआत देता है, तो सीरीज जीत भारत की पहुंच में हो सकती है।