मेलोनी के न्योते पर पीएम मोदी 2026 में करेंगे इटली दौरा, रिश्तों में आएगी मजबूती

Thu 11-Dec-2025,09:16 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मेलोनी के न्योते पर पीएम मोदी 2026 में करेंगे इटली दौरा, रिश्तों में आएगी मजबूती
  • जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को इटली आने का निमंत्रण भेजा, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया। पीएम मोदी 2026 में इटली दौरे पर जाएंगे। दोनों देशों ने IMEC और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।

  • नई दिल्ली में पीएम मोदी और इटली के डिप्टी पीएम एंटोनियो तयानी के बीच IMEC, रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक शांति पर व्यापक चर्चा हुई।

Delhi / Delhi :

दिल्ली/ भारत और इटली के कूटनीतिक संबंधों को एक नई मजबूती मिलने वाली है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधिकारिक रूप से इटली आने का निमंत्रण भेजा है, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है। इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तयानी ने इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2026 में इटली का दौरा करेंगे।

एंटोनियो तयानी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हुए हैं। इसी दौरान बुधवार, 10 दिसंबर को उन्होंने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। तयानी ने इस मुलाकात को “सकारात्मक और बेहद उपयोगी” बताया। उनके अनुसार दोनों देशों ने भविष्य के सहयोग, भू-राजनीतिक मुद्दों और आर्थिक साझेदारी पर गहन चर्चा की।

तयानी ने मुलाकात के बाद बताया, “जॉर्जिया मेलोनी की ओर से मैंने पीएम मोदी को इटली आने का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री की तरफ से जवाब ‘हां’ में मिला। वे 2026 में इटली का दौरा करेंगे।"

इस मुलाकात के दौरान India–Italy Strategic Partnership को विस्तार देने पर जोर दिया गया। दोनों नेताओं ने IMEC (India–Middle East–Europe Economic Corridor) पर भी विस्तृत चर्चा की। निर्धारित परियोजना दुनिया की सबसे महत्वाकांक्षी कनेक्टिविटी योजनाओं में से एक मानी जाती है, जो भारत, यूरोप और खाड़ी देशों के बीच व्यापार को नई दिशा देगी।

तयानी ने कहा कि भारत और इटली एक-दूसरे के लिए बेहद महत्वपूर्ण साझेदार हैं। उन्होंने माना कि दोनों देशों के बीच औद्योगिक सहयोग, रक्षा विनिर्माण, ऊर्जा सुरक्षा और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में साझेदारी बढ़ेगी।

इस मुलाकात में वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत हुई, जिसमें यूक्रेन–रूस युद्ध और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता महत्वपूर्ण विषय रहे। तयानी ने कहा कि रूस पर कूटनीतिक दबाव बनाए रखने में भारत का योगदान अहम है, ताकि यूक्रेन के लिए एक शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में कदम बढ़ सके।

दोनों देशों ने आने वाले वर्षों में अपने रणनीतिक, आर्थिक और राजनीतिक सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। वर्ष 2026 में प्रधानमंत्री मोदी का इटली दौरा भारत–इटली संबंधों में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो सकता है।