Viral Video: नशे में धुत लड़की रैपिडो पर गिरती रही, ड्राइवर का फैसला वायरल

Wed 10-Dec-2025,02:37 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Viral Video: नशे में धुत लड़की रैपिडो पर गिरती रही, ड्राइवर का फैसला वायरल
  • दिल्ली मंगोलपुरी में नशे में धुत लड़की का रैपिडो वीडियो वायरल। बाइक पर बैठते ही बार-बार गिरने लगी। ड्राइवर ने जोखिम न लेकर समझदारी दिखाई।

Delhi / Delhi :

दिल्ली / दिल्ली के मंगोलपुरी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की नशे की हालत में इतनी ज्यादा टल्ली नजर आती है कि वह बाइक पर ठीक से बैठ भी नहीं पाती। उसने देर रात रैपिडो बाइक बुक की, लेकिन जब राइडर पहुंचा, तो स्थिति संभालना उसके लिए मुश्किल हो गया। लड़की बार-बार बाइक से गिरने लगती है और ड्राइवर उसे बचाने की कोशिश करता है। यह वीडियो न केवल युवाओं की लाइफस्टाइल पर सवाल उठाता है बल्कि सेफ्टी को लेकर भी गंभीर चर्चा छेड़ रहा है।

वीडियो के मुताबिक, लड़की इतनी नशे में थी कि खड़े रहना भी उसके लिए चुनौती जैसा लग रहा था। रैपिडो राइडर बार-बार उसे सीट पर बैठाने की कोशिश करता है, लेकिन वह लगातार झुक कर नीचे गिरने लगती है। इसी बीच, पीछे खड़ा एक शख्स ड्राइवर से कहता दिखाई देता है, "छोड़ दे भाई, गिरा दे, मत कर इतना।" यह सुनने के बाद ड्राइवर समझ जाता है कि लड़की को लेकर बाइक पर निकलना खतरनाक हो सकता है। अंत में वह लड़की को संभालकर किनारे उतार देता है और आगे बढ़ने से मना कर देता है।

इस वायरल वीडियो को Instagram अकाउंट delhi_boyyss पर शेयर किया गया है। वीडियो पर हजारों कमेंट आ चुके हैं। कई लोगों ने रैपिडो ड्राइवर की समझदारी और धैर्य की सराहना की है। लोगों का कहना है कि अगर ड्राइवर उसे लेकर निकलता तो रास्ते में कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, कुछ यूजर्स इस बात पर सवाल उठाते नजर आए कि आखिर लोग इतनी नशे की हालत में अकेले सफर क्यों करते हैं।

वीडियो इस बात का भी संकेत देता है कि रैपिडो और अन्य कैब ड्राइवरों पर किस तरह की जिम्मेदारी आ जाती है, खासतौर पर जब सफर करने वाला व्यक्ति खुद को संभालने की स्थिति में न हो। ड्राइवर के फैसले ने संभावित हादसे से बचा लिया और सोशल मीडिया पर उसकी ईमानदारी की जमकर तारीफ हो रही है।