दिल्ली की सुरक्षा में तैनात होंगे रक्षा कवच एयर डिफेंस सिस्टम

Wed 10-Dec-2025,02:20 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दिल्ली की सुरक्षा में तैनात होंगे रक्षा कवच एयर डिफेंस सिस्टम
  • दिल्ली की सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारत स्वदेशी IADWS वायु रक्षा प्रणाली तैनात करेगा। QRSAM और VSHORADS से लैस यह प्रणाली दुश्मन के हवाई खतरों को रोकने में सक्षम होगी।

Delhi / Delhi :

दिल्ली/ भारत सरकार राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। दुश्मन देशों द्वारा बढ़ते हवाई खतरों जैसे मिसाइल, ड्रोन और हाई-स्पीड एयरक्राफ्ट को देखते हुए भारत अपने स्वदेशी एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली (IADWS) को दिल्ली-एनसीआर में तैनात करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, वरिष्ठ रक्षा सूत्रों ने बताया कि नई IADWS प्रणाली त्वरित प्रतिक्रिया सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (QRSAM), बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली (VSHORADS) और अन्य उन्नत सेंसर व कमांड-एंड-कंट्रोल तकनीक से लैस होगी। यह प्रणाली बहुस्तरीय सुरक्षा कवच तैयार करेगी, जिससे दिल्ली किसी भी संभावित हवाई हमले का तुरंत जवाब दे सकेगी।

यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान ने इस वर्ष मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को निशाना बनाने की कोशिश की थी। ऐसे प्रयासों ने यह स्पष्ट कर दिया कि दिल्ली को उन्नत और स्वदेशी वायु सुरक्षा तंत्र की अत्यधिक आवश्यकता है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पहले अमेरिका से NASAMS-II प्रणाली खरीदने पर बातचीत चल रही थी, जो वाशिंगटन डीसी और व्हाइट हाउस की सुरक्षा करती है। लेकिन अमेरिका द्वारा बहुत अधिक कीमत मांगने के कारण भारत ने सौदा आगे नहीं बढ़ाया। इसके बजाय अब देश ने पूर्णतः स्वदेशी प्रणाली पर भरोसा करते हुए IADWS को विकसित और तैनात करने का निर्णय लिया है।

इस परियोजना में DRDO, भारतीय वायुसेना और कई घरेलू उत्पादन एजेंसियाँ मिलकर काम करेंगी। DRDO नेटवर्किंग, कमांड-एंड-कंट्रोल और समन्वय को सुनिश्चित करेगा, जबकि वायुसेना सिस्टम के संचालन और तैनाती की जिम्मेदारी संभालेगी।

यह कदम न सिर्फ दिल्ली की सुरक्षा को अभेद बनाएगा, बल्कि भारत के रक्षा निर्माण क्षेत्र को भी बड़ी मजबूती देगा।