IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के तूफानी 213 रन, भारत के सामने बड़ा लक्ष्य
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक की 90(46) की आतिशी पारी के दम पर 213/4 रन बनाए। भारत को मैच में बने रहने के लिए तेज शुरुआत की जरूरत होगी।
दिल्ली/ IND vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चंडीगढ़ में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इस फैसले को चुनौतीपूर्ण बना दिया।
मैच की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही। पांचवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी ही पहली गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर ने संभाला।
सबसे धमाकेदार प्रदर्शन रहा क्विंटन डिकॉक का, जिन्होंने मात्र 46 गेंदों पर 90 रन ठोककर भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। उनकी पारी में कई ताबड़तोड़ चौके-छक्के शामिल थे। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने भी तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए रनरेट बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। मिलकर इन दोनों ने भारत के गेंदबाजी आक्रमण पर प्रहार करते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने अच्छी लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की, लेकिन डिकॉक की आक्रामक शैली के आगे कई गेंदबाज बिखरे हुए दिखाई दिए। मध्य ओवरों में भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम साबित हुए, जिसका लाभ दक्षिण अफ्रीका ने पूरी तरह उठाया।
दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम 5 ओवरों में तेजी से रन बटोरे और स्कोरबोर्ड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 20 ओवर में 213/4 का लक्ष्य भारत के सामने रखा गया है, जिसे हासिल करने के लिए मजबूत शुरुआत और मध्यक्रम का साथ जरूरी होगा।
अब भारत के बल्लेबाजों शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा पर जिम्मेदारी होगी कि इस मुकाबले में जवाबी हमला करते हुए बड़े स्कोर का पीछा कर सकें।