DRI का बड़ा प्रहार: वर्धा में छिपी मेफेड्रोन फैक्ट्री पकड़ी, ₹192 करोड़ की ज़ब्ती से नेटवर्क ध्वस्त

Wed 10-Dec-2025,11:33 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

DRI का बड़ा प्रहार: वर्धा में छिपी मेफेड्रोन फैक्ट्री पकड़ी, ₹192 करोड़ की ज़ब्ती से नेटवर्क ध्वस्त
  • डीआरआई ने गुप्त खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए वर्धा के दूरस्थ क्षेत्र में छिपी अवैध मेफेड्रोन फैक्ट्री का बड़ा भंडाफोड़ किया।

  • ऑपरेशन में 128 किलो मेफेड्रोन, 245 किलो प्रीकर्सर रसायन और पूरा प्रोसेसिंग सेटअप सहित 192 करोड़ रुपये का सामान ज़ब्त किया गया।

  • मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, डीआरआई ने वर्ष 2025 में अब तक पाँच गैर-कानूनी ड्रग निर्माण इकाइयाँ पकड़ीं।

Maharashtra / Wardha :

Maharashtra/ राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने “ऑपरेशन हिंटरलैंड ब्रू” के तहत महाराष्ट्र के वर्धा जिले में स्थित एक अत्यंत गोपनीय मेफेड्रोन निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जिसमें डीआरआई टीम ने करंजा (घड़गे) के दूरस्थ झाड़ीदार इलाके में लगातार निगरानी रखकर उचित समय पर छापेमारी की। ऑपरेशन के दौरान 128 किलो मेफेड्रोन, 245 किलो प्रीकर्सर केमिकल, कच्चा माल और अवैध ड्रग निर्माण में उपयोग होने वाले वर्किंग रिएक्टर, कंटेनर और अन्य उपकरण सहित कुल 192 करोड़ रुपये से अधिक का सामान जब्त किया गया।

यह अवैध फैक्ट्री ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह से बनाई गई थी कि वह आसपास के वातावरण में घुल-मिल जाए। इसकी संरचना अस्थायी, मॉड्यूलर और बिना पहचान वाली थी, जिसे झाड़ियों के बीच गहराई में छिपाकर संचालित किया जा रहा था। जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि फैक्ट्री पूरी तरह से चालू अवस्था में थी और बड़े पैमाने पर सिंथेटिक ड्रग तैयार की जा रही थी।

डीआरआई ने इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें मास्टरमाइंड भी शामिल है, जो फाइनेंसर और केमिस्ट दोनों की भूमिका निभा रहा था। ये तीनों मेफेड्रोन निर्माण और वितरण नेटवर्क में सक्रिय थे और इन्हें एनडीपीएस एक्ट, 1985 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इस ऑपरेशन के साथ, डीआरआई ने इस वर्ष अब तक कुल पाँच अवैध ड्रग फैक्ट्रियों का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है, जो नशा मुक्त भारत अभियान के प्रति एजेंसी की मजबूत प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।