मेघालय फेस्टिवल में कनिका कपूर संग स्टेज पर गंदी हरकत, वीडियो वायरल

Wed 10-Dec-2025,02:49 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मेघालय फेस्टिवल में कनिका कपूर संग स्टेज पर गंदी हरकत, वीडियो वायरल
  • मेघालय मी’गॉन्ग फेस्टिवल में कनिका कपूर के लाइव शो के दौरान एक शख्स स्टेज पर चढ़कर गंदी हरकत करता दिखा, वीडियो वायरल हो गया।

  • सुरक्षा की बड़ी चूक उजागर हुई, गार्ड्स ने तुरंत शख्स को हटाया लेकिन घटना ने आर्टिस्ट सुरक्षा पर गंभीर बहस छेड़ दी। कनिका कपूर ने डर के बावजूद परफॉर्मेंस जारी रखा, सोशल मीडिया पर उनकी प्रोफेशनलिज़्म की तारीफ हो रही है।

Meghalaya / East Garo Hills :

मेघालय/ मेघालय में आयोजित मी’गॉन्ग फेस्टिवल के दौरान एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर जब स्टेज पर अपना लाइव परफॉर्मेंस दे रही थीं, तभी दर्शकों की भीड़ में मौजूद एक शख्स अचानक तेज़ी से स्टेज पर चढ़ आया। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह व्यक्ति कनिका कपूर के बेहद करीब आकर उनके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश करता है कभी उनके पैरों को पकड़ता है तो कभी उन्हें गले लगाने का प्रयास करता है।

यह घटना इतनी अचानक हुई कि कुछ सेकंड के लिए कनिका भी हक्की-बक्की रह गईं। हालांकि सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस को रोकने की बजाय पूरी प्रोफेशनलिज़्म के साथ गाना जारी रखा, ताकि माहौल नियंत्रण से बाहर न जाए। इसके बावजूद उनके चेहरे पर डर और असहजता साफ देखी जा सकती थी।

जैसे ही वह शख्स सिंगर के बहुत करीब पहुंचा, सुरक्षा टीम हरकत में आई और उसे तुरंत स्टेज से हटाया गया। गार्ड्स ने उसे पकड़कर नीचे ले जाया, लेकिन तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका था। इस घटना ने एक बार फिर आर्टिस्ट सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जताई और कहा कि इतने बड़े फेस्टिवल में सुरक्षा के इंतज़ाम इतने कमजोर कैसे हो सकते हैं? कई यूजर्स ने यह भी कहा कि किसी भी आर्टिस्ट को अपने ही शो में इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना चाहिए।

कनिका कपूर, जो ‘बेबी डॉल’, ‘चिट्टियां कलाइयां’ और कई सुपरहिट गानों के लिए जानी जाती हैं, देश-विदेश में लगातार लाइव शो करती हैं। इस घटना के बाद लोगों ने कमेंट्स में उनकी हिम्मत और प्रोफेशनल एटीट्यूड की तारीफ भी की कि उन्होंने बिना रुके अपना परफॉर्मेंस पूरा किया। यह घटना इस बात की भी याद दिलाती है कि बड़े आयोजनों में सुरक्षा प्रबंधन सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि सख़्त प्राथमिकता होना चाहिए। खासकर महिला कलाकारों को अक्सर ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है, जिन्हें रोकने के लिए आयोजकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए।