जबलपुर में रेत कारोबारी चिंटू ठाकुर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

Thu 11-Dec-2025,06:25 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जबलपुर में रेत कारोबारी चिंटू ठाकुर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
  • खितौला क्षेत्र में रेत कारोबारी चिंटू ठाकुर की नजदीक से कई गोलियां मारकर हत्या, आरोपी वारदात के बाद बाइक से फरार हुआ।

  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावर की पहचान और लोकेशन पता लगाने के प्रयास तेज किए।

  • चिंटू ठाकुर पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे जिससे पुरानी रंजिश और विवाद हत्या की प्रमुख वजह मानी जा रही है।

Madhya Pradesh / Jabalpur :

Madhya Pradesh/ मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से गुरुवार दोपहर बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रेत कारोबारी चिंटू ठाकुर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना करीब 12:30 बजे खितौला थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला जबलपुर शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित खितौला का है, जहां चिंटू ठाकुर बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान बारीबहु स्टेडियम के पास मोटरसाइकिल से आए एक व्यक्ति ने उसे नजदीक से कई गोलियां मारीं। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि चिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चिंटू ठाकुर के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे और उसके कई लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हत्या के पीछे पुराने विवाद और आपराधिक रंजिश की संभावनाओं की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।