बिहार में बढ़ा HIV खतरा: सीतामढ़ी में रोज 300 मरीज, अन्य जिलों की स्थिति बदतर
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Bihar-HIV-Update
बिहार के कई जिलों में HIV मामलों में तेजी से बढ़ोतरी। सीतामढ़ी में रोज 300 मरीज दवा ले रहे, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में हालात और गंभीर।
पटना/ बिहार के कई जिलों में HIV संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेतिया और मोतिहारी जैसे जिलों में HIV/AIDS से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस गंभीर बीमारी की चपेट में नाबालिग बच्चे भी आ रहे हैं।
सीतामढ़ी में हर दिन 250–300 मरीज ले रहे दवा
सीतामढ़ी के सहायक सिविल सर्जन और HIV नोडल अधिकारी डॉ. जे जावेद ने बताया कि जिले में वर्तमान में 6707 HIV संक्रमित मरीज पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन 250 से 300 मरीज अस्पताल में दवा लेने आते हैं।
इस आंकड़े में 428 बच्चे भी शामिल हैं, जो HIV संक्रमण की गंभीरता को और बढ़ाता है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह संख्या 7 हजार से भी अधिक बताई जा रही है।
अन्य जिलों में स्थिति और गंभीर
डॉ. जावेद के अनुसार, सीतामढ़ी के अलावा आस-पास के जिलों, विशेषकर मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और बेतिया में HIV मामलों की संख्या और अधिक है। स्वास्थ्य विभाग इन जिलों में बढ़ते संक्रमण को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।
कैसे फैलता है HIV संक्रमण?
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक HIV सामान्य संपर्क से नहीं फैलता।
यह खांसने, छिंकने, साथ खाने-पीने, जूठा खाने या साथ नहाने से नहीं फैलता।
HIV संक्रमण मुख्यतः इन कारणों से फैलता है-
-
असुरक्षित यौन संबंध
-
ब्लड ट्रांसफ्यूजन
-
एक ही सुई का बार-बार उपयोग
-
संक्रमित माता-पिता से बच्चों में संक्रमण
विशेषज्ञों का कहना है कि जागरूकता, समय पर टेस्टिंग और नियमित दवा का सेवन रोकथाम में सबसे बड़ा हथियार है।