धुरंधर बॉक्स ऑफिस: जल्द होगी 600 करोड़ के क्लब में शामिल

Sat 20-Dec-2025,12:01 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

धुरंधर बॉक्स ऑफिस: जल्द होगी 600 करोड़ के क्लब में शामिल
  • रणवीर सिंह की धुरंधर ने 15 दिनों में 478.37 करोड़ का कलेक्शन कर 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में जगह बना ली।

  • दूसरे हफ्ते में पहले से बेहतर कमाई करते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर असाधारण मजबूती दिखाई। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक ‘धुरंधर’ जल्द ही 600 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

Maharashtra / Mumbai :

मुंबई/ रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न केवल ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की, बल्कि दूसरे और तीसरे हफ्ते में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। 28 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग के साथ शुरू हुई ‘धुरंधर’ ने यह साफ कर दिया था कि यह फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित होने वाली है।

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दमदार एक्शन, तेज रफ्तार कहानी और जासूसी रोमांच ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में बड़ी भूमिका निभाई है। रिलीज के बाद से ही भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फिल्म की जबरदस्त चर्चा देखने को मिली, जिससे इसका ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार मजबूत होता गया।

अगर कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 28 करोड़, दूसरे दिन 32 करोड़ और तीसरे दिन 43 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म का पहला सप्ताह 207.25 करोड़ रुपये पर खत्म हुआ। आमतौर पर फिल्मों की रफ्तार दूसरे हफ्ते में धीमी पड़ जाती है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने यहां भी सबको चौंका दिया। नौवें दिन फिल्म ने 53 करोड़ और दसवें दिन 58 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते के अंत तक फिल्म की कमाई 253.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

अब बात करें 15वें दिन की, तो शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 17.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसमें आगे और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस तरह 15 दिनों में ‘धुरंधर’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 478.37 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यह आंकड़ा फिल्म को साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की कतार में खड़ा कर देता है।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म 600 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। मजबूत वर्ड ऑफ माउथ, लगातार बनी दर्शकों की दिलचस्पी और बड़े स्तर पर हो रही बुकिंग को देखते हुए कहा जा रहा है कि ‘धुरंधर’ जनवरी तक सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी रह सकती है। इसका असर आने वाली फिल्मों की रिलीज रणनीति और कमाई पर भी साफ दिखाई दे सकता है।