किस किस को प्यार करूं 2: कपिल शर्मा की धमाकेदार कॉमेडी और पूरा एंटरटेनमेंट, दर्शकों की वाहवाही

Fri 12-Dec-2025,06:26 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

किस किस को प्यार करूं 2: कपिल शर्मा की धमाकेदार कॉमेडी और पूरा एंटरटेनमेंट, दर्शकों की वाहवाही
  • कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूं 2’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड; दर्शकों ने कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेशन और बढ़िया स्क्रीन प्रेजेंस की जमकर तारीफ की।

  • फिल्म में आयशा खान, त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी का दमदार अभिनय; 2 घंटे 22 मिनट तक नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट और कॉमेडी का तड़का दर्शकों को खूब पसंद आया।

  • कपिल ने ली 3 करोड़ फीस, बाकी कलाकारों की फीस भी सुर्खियों में; 2015 की हिट फिल्म का यह सीक्वल पहले से ज्यादा मसालेदार और मनोरंजक बताया गया।

Maharashtra / Mumbai :

Mumbai/ कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म के पहले ही शो के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाएँ सामने आईं। कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी कॉमिक टाइमिंग, मजेदार एक्सप्रेशन और धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीतते दिख रहे हैं।

फिल्म में आयशा खान, त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा। कई दर्शकों ने लिखा कि फिल्म शुरुआत से अंत तक सिर्फ कपिल शर्मा का शो है, जिसमें उनका ह्यूमर और एंटरटेनमेंट लेवल लगातार बना रहता है।

एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा-“पूरी फिल्म 2 घंटे 22 मिनट का नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट है। कॉमेडी, कन्फ्यूजन और धमाल-सब कुछ पैक्ड है। कपिल और पूरी टीम ने शानदार परफॉर्म किया है।”

फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जबकि निर्माण वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन ने किया है। कहानी में तीन समानांतर ट्रैक चलते हैं, लेकिन कहीं भी फिल्म स्लो या बोरिंग नहीं लगती।

फिल्म की फीस को लेकर भी चर्चा बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा ने फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये लिए हैं। अभिनेता मनजोत सिंह को 50-70 लाख, जबकि आयशा खान को 15-30 लाख की फीस मिली है। वहीं त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी को 40-60 लाख रुपये भुगतान किया गया।

यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल है। दर्शकों के अनुसार, सेकेंड पार्ट में मनोरंजन, कॉमेडी और कन्फ्यूजन का डोज पहले से ज्यादा दमदार है, जिससे फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।