श्रीलीला का फूटा गुस्सा: AI फेक फोटोज पर बोलीं एक्ट्रेस, यूजर्स से खास अपील

Thu 18-Dec-2025,01:47 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

श्रीलीला का फूटा गुस्सा: AI फेक फोटोज पर बोलीं एक्ट्रेस, यूजर्स से खास अपील
  • AI से बनी फेक तस्वीरों के वायरल होने पर एक्ट्रेस श्रीलीला ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया यूजर्स से जिम्मेदारी निभाने की अपील।

  • श्रीलीला बोलीं, टेक्नोलॉजी का मकसद जिंदगी आसान बनाना है, महिलाओं की गरिमा और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाना नहीं।

  • वायरल फेक फोटोज विवाद ने AI दुरुपयोग, डिजिटल एथिक्स और सोशल मीडिया रेगुलेशन पर फिर छेड़ी बहस। 

Maharashtra / Nagpur :

मुंबई/ सोशल मीडिया के दौर में जहां तकनीक ने अभिव्यक्ति और रचनात्मकता को नई उड़ान दी है, वहीं इसके दुरुपयोग के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए तैयार की गई फेक तस्वीरें अब सेलिब्रिटीज के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला भी हाल ही में इसी तरह के विवाद का शिकार हुई हैं, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी और चिंता जाहिर की है।

दरअसल, हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर श्रीलीला की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं। इन तस्वीरों को लेकर दावा किया गया कि इन्हें AI तकनीक की मदद से फर्जी तरीके से तैयार किया गया है। जैसे ही यह मामला सामने आया, सोशल मीडिया पर चर्चाओं और भद्दे कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जिसने एक्ट्रेस की निजी गरिमा और मानसिक शांति पर सीधा असर डाला।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद श्रीलीला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक लेकिन सख्त पोस्ट साझा किया। उन्होंने यूजर्स से अपील की कि वे इस तरह के AI-जनरेटेड कंटेंट को न तो शेयर करें और न ही उसका समर्थन करें। एक्ट्रेस ने साफ कहा कि इस तरह की फेक तस्वीरें न सिर्फ अपमानजनक होती हैं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर भी सवाल खड़े करती हैं।

अपने पोस्ट में श्रीलीला ने लिखा कि तकनीक का सही इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग, दोनों के बीच फर्क समझना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का उद्देश्य लोगों की जिंदगी को आसान और बेहतर बनाना है, न कि किसी की मानसिक सेहत और इज्जत को नुकसान पहुंचाना। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस तरह का कंटेंट मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा और नकारात्मक प्रभाव डालता है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।

एक्ट्रेस ने समाज को याद दिलाया कि हर महिला किसी न किसी रूप में किसी की बेटी, बहन, पोती, दोस्त या सहकर्मी होती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि कोई महिला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करती है, उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाना किसी भी तरह से जायज नहीं हो सकता। श्रीलीला के मुताबिक, मनोरंजन का मकसद खुशियां फैलाना है और इसके लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और जिम्मेदार माहौल का होना बेहद जरूरी है।

इस मामले ने एक बार फिर AI रेगुलेशन, डिजिटल एथिक्स और सोशल मीडिया जिम्मेदारी जैसे मुद्दों को चर्चा में ला दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर समय रहते इस तरह के दुरुपयोग पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में यह समस्या और गंभीर हो सकती है।