PM मोदी की मौजूदगी में भारत–ओमान CEPA पर हस्ताक्षर, मस्कट में भव्य स्वागत

Thu 18-Dec-2025,01:29 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

PM मोदी की मौजूदगी में भारत–ओमान CEPA पर हस्ताक्षर, मस्कट में भव्य स्वागत
  • प्रधानमंत्री मोदी के ओमान दौरे में भारत–ओमान CEPA समझौते पर हस्ताक्षर, व्यापार 10.5 अरब डॉलर, भारतीय समुदाय का भव्य स्वागत।

  • भारत–ओमान CEPA से व्यापार, सेवाओं और निवेश में विस्तार होगा, जिससे दोनों देशों के आर्थिक संबंध मजबूत होंगे और दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को नई मजबूती मिलेगी।

Muscat Governorate / Muscat :

दिल्ली/ भारत और ओमान के रिश्तों में गुरुवार को एक नया और अहम अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मस्कट में भारत–ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, सेवाओं और निवेश को नई ऊंचाई देना है। ओमान पहले से ही खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है। वित्त वर्ष 2024–25 में भारत–ओमान द्विपक्षीय व्यापार लगभग 10.5 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है, जो इस साझेदारी की मजबूती को दर्शाता है।

सीईपीए के तहत भारतीय निर्यातकों को ओमान के बाजार में बेहतर पहुंच मिलने की उम्मीद है, वहीं ओमान के निवेशकों को भारत के तेजी से बढ़ते बाजार में नए अवसर मिलेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह समझौता ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और स्टार्टअप सेक्टर में सहयोग को गति देगा।

इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का मस्कट पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने जोरदार और भावनात्मक स्वागत किया। होटल पहुंचते ही बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हाथों में तिरंगे, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।

वेलकम सेरेमनी में भारत की सांस्कृतिक विविधता की शानदार झलक देखने को मिली। राजस्थान का पारंपरिक घूमर नृत्य, गुजराती गीत, भारतीय शास्त्रीय नृत्य और कर्नाटक का लोकनृत्य दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। इन प्रस्तुतियों ने भारत–ओमान के सांस्कृतिक संबंधों की गहराई को भी उजागर किया।

प्रधानमंत्री मोदी आज मस्कट में भारतवंशियों को संबोधित करेंगे, जहां वे प्रवासी भारतीयों की भूमिका और दोनों देशों के रिश्तों में उनके योगदान पर बात करेंगे। कुल मिलाकर, यह दौरा न केवल आर्थिक दृष्टि से बल्कि कूटनीतिक और सांस्कृतिक स्तर पर भी भारत–ओमान संबंधों को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।