उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड करने के खिलाफ CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।
दिल्ली/ उन्नाव रेप केस को लेकर एक अहम घटनाक्रम सामने आया है। दोषी करार दिए जा चुके पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड किए जाने के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दायर याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा की जाएगी।
CBI ने अपनी याचिका में दलील दी है कि सेंगर को दी गई राहत न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है और इससे पीड़िता को न्याय मिलने की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। एजेंसी का कहना है कि मामले की गंभीरता, अपराध की प्रकृति और साक्ष्यों को देखते हुए सजा पर रोक उचित नहीं है।
उन्नाव रेप केस देश के सबसे चर्चित आपराधिक मामलों में से एक रहा है, जिसने कानून-व्यवस्था, राजनीतिक प्रभाव और पीड़ितों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर व्यापक बहस छेड़ी थी। सेंगर को निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। बाद में सजा सस्पेंड किए जाने के आदेश को लेकर CBI ने शीर्ष अदालत का रुख किया।
अब सुप्रीम कोर्ट की यह सुनवाई निर्णायक मानी जा रही है, क्योंकि इससे न केवल इस केस की आगे की दिशा तय होगी, बल्कि भविष्य में ऐसे संवेदनशील मामलों में सजा सस्पेंशन के मानकों पर भी असर पड़ सकता है।