पाकिस्तानी लड़कों का ‘धुरंधर’ गाने पर धमाकेदार डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Dhurandhar-Songs
पाकिस्तानी लड़कों का ‘धुरंधर’ टाइटल ट्रैक पर स्टेज डांस वीडियो वायरल। भारतीय यूजर्स ने कमेंट्स में जमकर मजे लिए। फिल्म के गानों का दोनों देशों में क्रेज।
वायरल वीडियो पर भारतीय यूजर्स मजे ले रहे हैं और फिल्म की पाकिस्तान में लोकप्रियता को लेकर कई दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं।
एजीसीएनएन/ रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर स्पाई-थ्रिलर ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म जहां भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, वहीं पाकिस्तान में भी इसका गानों का क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के टाइटल ट्रैक ‘जोगी’ पर किए गए पाकिस्तानी बॉयज के स्टेज डांस ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचा दी है। खास बात यह है कि इस वायरल वीडियो पर भारतीय यूजर्स मजे लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक क्लिप में पाकिस्तानी लड़कों का ग्रुप शादी के एक फंक्शन में ‘जोगी’ गाने पर एनर्जेटिक डांस परफॉर्म करता दिखा। पूरी परफॉर्मेंस साफ बताती है कि डांसर्स ने इस सॉन्ग को न सिर्फ पहले से कोरियोग्राफ किया था, बल्कि उसे परफेक्ट कोऑर्डिनेशन और जोश के साथ पेश भी किया।
वीडियो में सभी लड़के ब्लैक कपड़ों में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज, स्टेज प्रेज़ेंस और सिंक्रनाइज़्ड मूवमेंट्स ने दर्शकों का ध्यान तुरंत खींच लिया। जैसे-जैसे वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल रहा है, भारतीय यूजर्स कमेंट में खूब मजे ले रहे हैं। किसी ने लिखा “पूरा माहौल वेवी है”, जबकि एक अन्य ने चुटकी ली “बॉर्डर पार भी ‘धुरंधर’ की धूम।”
एक यूजर ने मजाक करते हुए कमेंट किया,“फिल्म भी देख लेना… थिएटर में तो लगेगी नहीं, पाइरेट करनी पड़ेगी।”
यह वीडियो खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि लाइक्स और कमेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दिलचस्प बात यह भी है कि सोशल मीडिया पर यह क्लिप ऐसे समय वायरल हो रही है जब पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में ‘धुरंधर’ की कहानी को लेकर विरोध भी देखने को मिला है। इसके बावजूद फिल्म के गाने और रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस पाकिस्तान में युवाओं के बीच ट्रेंड कर रही है।
फैंस का कहना है कि ‘जोगी’ और FA9LA जैसे ऊर्जावान गाने ही इस फिल्म की खासियत बन चुके हैं। भारतीय दर्शक भी इस वायरल वीडियो पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं और डांसर्स की तारीफ करने के साथ मजाकिया कमेंट्स भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया की यही दिलचस्पी इस वीडियो को और ज्यादा पॉपुलर बना रही है।