दिल्ली के सदर बाजार और हमदर्द बिल्डिंग में आग की दो घटनाएं, फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला

Thu 11-Dec-2025,03:21 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दिल्ली के सदर बाजार और हमदर्द बिल्डिंग में आग की दो घटनाएं, फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला Delhi-Fire-Incident
  • सदर बाजार और हमदर्द बिल्डिंग में आग की दो घटनाएं. 

  • फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला.

  • दोनों घटनाओं में कोई घायल नहीं, जांच जारी.

Delhi / Delhi :

Delhi / दिल्ली में सर्दियों के दौरान आग की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं, और बुधवार को राजधानी में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की खबर ने लोगों को फिर चिंता में डाल दिया। सबसे पहले सदर बाजार इलाके में आग लगी, जो शहर के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक है। सुबह 9:14 बजे फायर डिपार्टमेंट को सूचना मिली, जिसके बाद चार दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं। राहत की बात यह रही कि आग पर काबू पाने का प्रयास समय रहते शुरू हो गया और किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली।

दोपहर में एक और घटना पुरानी दिल्ली के आसफ अली रोड पर स्थित हमदर्द बिल्डिंग में सामने आई। पहली मंजिल पर पैकिंग मटेरियल में अचानक आग लग गई, जिससे हल्का हड़कंप मच गया। करीब 3 बजे फायर विभाग को सूचना मिली और देखते ही देखते पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने करीब 40 मिनट में आग को पूरी तरह बुझा लिया। अधिकारी मानते हैं कि यदि सूचना समय पर नहीं मिलती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

खुशकिस्मती से दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है। लगातार होती इन घटनाओं ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई चर्चा जरूर छेड़ दी है।