न्यू ईयर पर गिग वर्कर्स की हड़ताल, जोमैटो-स्विगी डिलीवरी पर संकट

Fri 26-Dec-2025,01:51 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

न्यू ईयर पर गिग वर्कर्स की हड़ताल, जोमैटो-स्विगी डिलीवरी पर संकट
  • 31 दिसंबर को गिग वर्कर्स की हड़ताल से जोमैटो, स्विगी और ब्लिंकिट की फूड व ग्रॉसरी डिलीवरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

  • वर्कर्स ने कम भुगतान, जॉब सिक्योरिटी की कमी और 10 मिनट डिलीवरी मॉडल को प्रमुख समस्याएं बताया।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ नए साल के जश्न से ठीक पहले फूड डिलीवरी ऐप्स पर निर्भर लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। जोमैटो, स्विगी और ब्लिंकिट से जुड़े गिग वर्कर्स ने 31 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है। यदि यह हड़ताल होती है, तो न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान घर बैठे खाना, ग्रॉसरी और जरूरी सामान मंगाना मुश्किल हो सकता है।

गिग वर्कर्स इससे पहले क्रिसमस डे पर भी हड़ताल कर चुके हैं, जिसका असर कई बड़े शहरों में देखने को मिला था। वर्कर्स का कहना है कि उस समय कंपनियों की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिला, इसलिए अब 31 दिसंबर जैसे व्यस्त दिन पर दबाव बनाने का निर्णय लिया गया है।

डिलीवरी एजेंट्स का आरोप है कि उनसे हर मौसम में 10-15 मिनट के भीतर डिलीवरी की अपेक्षा की जाती है, लेकिन इसके अनुपात में भुगतान नहीं मिलता। ग्राहक की एक शिकायत पर इंसेंटिव काटे जाने, आईडी ब्लॉक होने और जुर्माने जैसी कार्रवाइयों से उनकी आय और नौकरी दोनों असुरक्षित रहती हैं। वर्कर्स का कहना है कि इस अनिश्चित व्यवस्था में भविष्य की कोई गारंटी नहीं है।

गिग वर्कर्स ने स्पष्ट किया है कि उनकी मांगें मानी जाती हैं, तो हड़ताल वापस ली जा सकती है। प्रमुख मांगों में जॉब सिक्योरिटी के साथ PF और पेंशन, 10 मिनट डिलीवरी मॉडल की समाप्ति, मनमानी आईडी ब्लॉकिंग पर रोक, तय वर्किंग आवर्स व ब्रेक, हेलमेट और वाहन सुरक्षा, हेल्थ व दुर्घटना बीमा तथा पेमेंट फेल/तकनीकी शिकायतों के लिए स्पष्ट समाधान प्रणाली शामिल हैं।

यदि 31 दिसंबर को हड़ताल होती है, तो पार्टी ऑर्डर्स, देर रात डिलीवरी, ग्रॉसरी और ड्रिंक्स की होम डिलीवरी बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। अब सभी की नजर कंपनियों की प्रतिक्रिया और संभावित बातचीत पर टिकी है।