महामना मालवीय जयंती पर अमित शाह का नमन, शिक्षा और समाज सुधार को किया याद

Thu 25-Dec-2025,12:27 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

महामना मालवीय जयंती पर अमित शाह का नमन, शिक्षा और समाज सुधार को किया याद
  • महामना मालवीय के अस्पृश्यता उन्मूलन और किसान हितैषी कार्यों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणादायी बताया गया।

  • गृह मंत्री अमित शाह ने महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उनके शिक्षा और समाज सुधार में योगदान को याद किया।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि महामना मालवीय जी भारतीय समाज सुधार, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जिनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर साझा संदेश में कहा कि महामना मालवीय जी ने शिक्षा को समाज सुधार का मूल मंत्र माना। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित आधुनिक शिक्षा की मजबूत नींव रखी, जिससे पीढ़ियों को प्रेरणा मिली।

गृह मंत्री ने कहा कि मालवीय जी ने पत्रकारिता को भी राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बनाया। इसके साथ ही उन्होंने अस्पृश्यता उन्मूलन और किसान हितों की रक्षा के लिए आजीवन कार्य किया। अमित शाह ने कहा कि महामना का जीवन सामाजिक समरसता, शिक्षा और राष्ट्रसेवा के आदर्श मूल्यों का प्रतीक है।