श्रेयस अय्यर ने फिर शुरू की बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को राहत
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दर्द मुक्त होकर बल्लेबाजी शुरू की, जिससे टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली।
गंभीर चोट के बाद अय्यर की रिकवरी तेज, विजय हजारे ट्रॉफी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की संभावना।
बेंगलुरु/ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक सकारात्मक और राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से चोट के कारण मैदान से दूर चल रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर बल्लेबाजी शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले उनकी यह प्रगति टीम इंडिया के लिए बेहद शुभ संकेत मानी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट किया है, जहां उनकी फिटनेस और रिकवरी पर विशेषज्ञों की कड़ी निगरानी है। बताया जा रहा है कि अय्यर ने करीब एक घंटे तक नेट्स में बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्हें किसी प्रकार का दर्द या असहजता महसूस नहीं हुई।
श्रेयस अय्यर को यह गंभीर चोट अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी थी। एक कैच पकड़ते समय उनकी स्प्लिन (तिल्ली) में चोट आई, जिससे इंटरनल ब्लीडिंग हुई। हालात गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भी भर्ती होना पड़ा था। इसी वजह से वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे।
हालांकि उनकी वापसी की आधिकारिक तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। अंतिम फैसला बीसीसीआई की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह दर्द मुक्त हैं और जिम व फिटनेस ट्रेनिंग भी शुरू कर चुके हैं। सभी मेडिकल जांच सामान्य पाई गई हैं, जिससे चयन समिति और टीम प्रबंधन को राहत मिली है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होनी है। यदि अय्यर की फिटनेस रिपोर्ट सकारात्मक रहती है, तो उनकी वापसी से भारतीय मिडिल ऑर्डर को बड़ी मजबूती मिल सकती है।