वीर बाल दिवस पर पीएम मोदी ने किया वीर साहिबजादों के बलिदान का स्मरण

Fri 26-Dec-2025,11:56 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

वीर बाल दिवस पर पीएम मोदी ने किया वीर साहिबजादों के बलिदान का स्मरण
  • वीर बाल दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने वीर साहिबजादों के साहस, त्याग और धर्मनिष्ठा को राष्ट्र की अमूल्य धरोहर बताया।

  • पीएम मोदी ने माता गुजरी जी की आस्था और गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाओं को प्रेरणास्रोत बताया।

  • वीर साहिबजादों का बलिदान युवाओं को सत्य, साहस और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

Delhi / South Delhi :

Delhi/ आज वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिख इतिहास के महान वीर साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस साहस, दृढ़ संकल्प और धर्मनिष्ठा जैसे उच्च मानवीय मूल्यों का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा कि वीर बाल दिवस वीर साहिबजादों के बलिदान को नमन करने का अवसर है। उन्होंने माता गुजरी जी की अडिग आस्था और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की अमर शिक्षाओं को भी श्रद्धा के साथ याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वीर साहिबजादों का जीवन और उनका त्याग आने वाली पीढ़ियों को अन्याय के विरुद्ध खड़े होने, सत्य के मार्ग पर चलने और राष्ट्र व धर्म के लिए समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने देशवासियों से इन आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।