दीप्ति शर्मा बनीं नंबर-1 टी20 गेंदबाज, ICC रैंकिंग में भारतीय महिला टीम चमकी

Wed 24-Dec-2025,01:17 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दीप्ति शर्मा बनीं नंबर-1 टी20 गेंदबाज, ICC रैंकिंग में भारतीय महिला टीम चमकी
  • दीप्ति शर्मा पहली बार आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बनीं, एक अंक से एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ा।

  • जेमिमा रोड्रिग्स ने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर टॉप-10 में जगह बनाई।

Andhra Pradesh / Visakhapatnam :

विशाखापत्तनम/ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इतिहास रचते हुए पहली बार नंबर-1 गेंदबाज का स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि उन्होंने विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद हासिल की। इस मैच में दीप्ति ने एक महत्वपूर्ण विकेट लिया, जिसके दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को बेहद मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया।

आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार, दीप्ति शर्मा को पांच रेटिंग अंकों का फायदा हुआ और उनके कुल अंक 737 हो गए। वहीं अगस्त से शीर्ष स्थान पर काबिज एनाबेल सदरलैंड 736 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गईं। सिर्फ एक अंक के अंतर से शीर्ष स्थान हासिल करना दीप्ति की निरंतरता, अनुशासन और ऑलराउंड क्षमताओं को दर्शाता है।

भारतीय टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के लिए भी यह सप्ताह बेहद यादगार रहा। उन्होंने बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाते हुए नौवां स्थान हासिल किया। विशाखापत्तनम टी20 में श्रीलंका के खिलाफ जेमिमा की 44 गेंदों में नाबाद 69 रन की मैच जिताऊ पारी ने भारत को जीत दिलाई थी। अब जेमिमा टी20 टॉप-10 में स्मृति मंधाना (तीसरा) और शेफाली वर्मा (दसवां) के साथ शामिल हो गई हैं।

हालांकि, भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना के लिए वनडे रैंकिंग में थोड़ा नुकसान देखने को मिला है। उन्हें नंबर-1 का स्थान गंवाकर दूसरे स्थान पर आना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक जड़े और कुल 255 रन बनाए। उनके इस दमदार प्रदर्शन के चलते दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज़ 3-0 से जीती और वोल्वार्ड्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया।

दीप्ति शर्मा का नंबर-1 बनना, जेमिमा की रैंकिंग में छलांग और मंधाना की निरंतर मौजूदगी यह साबित करती है कि भारतीय महिला क्रिकेट वैश्विक मंच पर लगातार मजबूत हो रहा है और आने वाले समय में और भी ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर सकता है।