आतंकवाद निरोधी सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे अमित शाह, नई रणनीतियों पर मंथन

Thu 25-Dec-2025,06:34 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

आतंकवाद निरोधी सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे अमित शाह, नई रणनीतियों पर मंथन
  • सम्मेलन का उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाकर आतंकवाद के खिलाफ साझा और प्रभावी नीति निर्माण करना है।

  • डिजिटल फोरेंसिक, डेटा विश्लेषण और आतंक वित्तपोषण रोकने के उपाय सम्मेलन के प्रमुख विषय हैं।

Delhi / West Delhi :

नई दिल्ली/ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय आतंकवाद निरोधी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा किया जा रहा है। यह सम्मेलन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है।

यह वार्षिक सम्मेलन आतंकवाद से उत्पन्न हो रहे पारंपरिक और उभरते खतरों से निपटने के लिए भारत की अगली पीढ़ी की रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श का प्रमुख मंच बन चुका है। सम्मेलन में कानून प्रवर्तन एजेंसियों, तकनीकी विशेषज्ञों, फोरेंसिक पेशेवरों और नीति निर्माताओं की भागीदारी के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य “Whole of the Government Approach” के तहत विभिन्न संस्थानों और एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है, ताकि आतंकवाद के विरुद्ध साझा और प्रभावी रणनीति तैयार की जा सके। दो दिवसीय विचार-विमर्श में आतंकवाद विरोधी अभियानों के अनुभव, अच्छी प्रथाएं और जांच से मिली सीख साझा की जाएगी।

सम्मेलन के दौरान डिजिटल फोरेंसिक, डेटा एनालिटिक्स, आतंकवाद वित्तपोषण नेटवर्क को तोड़ने की रणनीतियां, विदेशी न्यायक्षेत्रों से साक्ष्य संग्रह, कट्टरता से निपटना और उभरते हाइब्रिड खतरों जैसे विषयों पर सत्र आयोजित होंगे। इसमें राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग ले रहे हैं।