AMU में टहलते शिक्षक की गोली मारकर हत्या, स्कूटी सवार हमलावर फरार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
AMU-Professor-Shot-Dead-While-Walking-on-Campus
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में टहलते समय शिक्षक राव दानिश हिलाल की गोली मारकर हत्या, स्कूटी सवार हमलावर फरार, पुलिस जांच जारी।
अलीगढ़/ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में बुधवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब यूनिवर्सिटी परिसर में टहल रहे एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात कैनेडी हाल के पास रात करीब 8:45 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूटी पर सवार दो युवकों ने पहले गाली-गलौच की और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगते ही शिक्षक जमीन पर गिर पड़े, लेकिन हमलावरों ने इसके बाद भी फायरिंग जारी रखी।
घटना के बाद दहशत, छात्रों को धमकाया
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास टहल रहे लोग मौके की ओर दौड़े, तो एक हमलावर ने हथियार तानकर धमकी दी और हवा में फायरिंग की। इसके बाद दोनों आरोपी हथियार लहराते हुए सुलेमान हाल की दिशा में स्कूटी से फरार हो गए। गंभीर हालत में शिक्षक को तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कौन थे मृत शिक्षक?
मृतक की पहचान राव दानिश हिलाल के रूप में हुई है, जो एएमयू के एबीके हाई स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक थे। वे नियमित रूप से शाम को परिसर में टहलने निकलते थे। परिजनों के अनुसार, दानिश हिलाल शुक्रवार को अपने माता-पिता को उमरा कराने ले जाने वाले थे। उनके भाई फराज राव एएमयू पॉलिटेक्निक में प्रोफेसर हैं, जबकि उनकी मां सैयदा खातून सैय्यद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वॉयज) से सेवानिवृत्त हैं।
जांच में जुटी पुलिस, वजह साफ नहीं
सूचना मिलते ही एसएसपी नीरज जादौन और विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। कुलपति प्रो. नईमा खातून ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना पर दुख जताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। एसएसपी के मुताबिक, परिजनों ने किसी भी तरह की पुरानी रंजिश या दुश्मनी से इनकार किया है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
विश्वविद्यालय में शोक और आक्रोश
इस घटना के बाद एएमयू परिसर में शोक और भय का माहौल है। बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और परिचित मेडिकल कॉलेज व कैंपस में जमा हो गए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।