दिल्ली में स्मॉग का कहर: अक्षरधाम इलाके में फिर से AQI 445, हवा का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में

Sun 28-Dec-2025,11:26 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दिल्ली में स्मॉग का कहर: अक्षरधाम इलाके में फिर से AQI 445, हवा का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में Delhi-Chokes-Again
  • दिल्ली के अक्षरधाम क्षेत्र में AQI 445 दर्ज, स्मॉग की मोटी परत से हालात गंभीर। GRAP हटने के बाद भी प्रदूषण से राहत नहीं।

  • GRAP-4 हटने के बावजूद दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 पार, प्रदूषण से राहत नहीं। धुंध और कोहरे से विजिबिलिटी कम, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी।

  • अक्षरधाम क्षेत्र में स्मॉग की मोटी परत, CPCB के अनुसार AQI 445 दर्ज, हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में।

Delhi / New Delhi :

दिल्ली/ देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। अक्षरधाम क्षेत्र के आसपास रविवार को स्मॉग की मोटी परत छाई रही, जिससे पूरे इलाके की तस्वीर धुंधली नजर आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इस क्षेत्र में AQI 445 दर्ज किया गया, जिसे ‘Severe’ (गंभीर) श्रेणी में रखा गया है।

हालांकि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-4) की पाबंदियां हटा ली गई हैं, लेकिन इसके बावजूद राजधानी की हवा में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा। रविवार, 28 दिसंबर को भी दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही। कई इलाकों में AQI लगातार 400 के पार दर्ज किया गया, जो सीधे तौर पर स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरे का संकेत है।

सुबह के समय दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में धुंध और कोहरे की मोटी परत देखी गई, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को लाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवाओं की कमी, स्थिर मौसम और स्थानीय प्रदूषण स्रोतों की सक्रियता के कारण स्मॉग की स्थिति बनी हुई है।

डॉक्टरों के अनुसार, इस स्तर का प्रदूषण बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और सिरदर्द जैसी समस्याएं आम हो रही हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को अनावश्यक बाहर न निकलने, मास्क पहनने और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

राजधानी में प्रदूषण की यह स्थिति एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि GRAP पाबंदियां हटाने का फैसला कितना सही था, जब जमीनी हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं। प्रदूषण की इस समस्या से आम आदमी का जन जीवन बहुत प्रभावित हो रहा है।