जमुई में सीमेंट लदी मालगाड़ी डिरेल: 15 डिब्बे पटरी से उतरे, पटना–हावड़ा ट्रैक 10 घंटे प्रभावित

Sun 28-Dec-2025,12:13 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जमुई में सीमेंट लदी मालगाड़ी डिरेल: 15 डिब्बे पटरी से उतरे, पटना–हावड़ा ट्रैक 10 घंटे प्रभावित Bihar,-Jamui-News
  • जमुई में सीमेंट लदी मालगाड़ी डिरेल, 15 डिब्बे पटरी से उतरे.

  • 5 डिब्बे नदी में गिरे, पटना–हावड़ा रूट 10 घंटे प्रभावित.

  • रेलवे की राहत व बहाली कार्यवाही जारी, जांच शुरू.

Bihar / Jamui :

Jamui / बिहार के जमुई जिले में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा सामने आया, जहां सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी अचानक डिरेल हो गई। हादसे में कुल 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से 5 डिब्बे पास की नदी में जा गिरे। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

डिरेलमेंट के चलते पटना–हावड़ा रेल ट्रैक पिछले करीब 10 घंटे से पूरी तरह प्रभावित है। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, आरपीएफ और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी है। क्रेन की मदद से गिरे हुए डिब्बों को हटाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।