BMC Election Maharashtra | AAP ने 15 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, अकेले चुनाव में मैदान में
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Maharashtra-BMC-Election-2025
AAP ने BMC चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी.
पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही, किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं.
नामांकन 30 दिसंबर तक, मतदान 15 जनवरी और मतगणना 16 जनवरी.
Mumbai / महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य के तमाम राजनीतिक दल अब चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनावी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतर चुकी है। AAP इस बार BMC चुनाव अकेले लड़ रही है और इस संबंध में रविवार, 28 दिसंबर को पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। इस तीसरी सूची में कुल 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पहले ही AAP 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। पार्टी ने यह सूची सोशल मीडिया पर भी साझा की है।
AAP का कहना है कि यह सूची समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों को प्रतिनिधित्व देती है। पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि ऐसे समय में जब राज्य के कई राजनीतिक दल गठबंधन तय करने में विफल हो रहे हैं, AAP ने राजनीतिक मजबूरियों को दरकिनार करते हुए अपने जमीनी कार्यकर्ताओं और नागरिक नायकों को उम्मीदवार बनाया है। मेनन ने आगे कहा कि मुंबई में लोगों का बीजेपी के कुशासन से विश्वास उठ गया है और कांग्रेस और शिवसेना द्वारा उसे समर्थन देने से जनता निराश है। मुंबईकर बेहतर शासन के हकदार हैं और इसी कारण उन्हें AAP का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
इससे पहले, 25 दिसंबर को भी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। AAP पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वह मुंबई महानगर पालिका की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में नामांकन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और इसे 30 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। मतदान 15 जनवरी को होना निर्धारित है, जबकि 16 जनवरी को मतगणना की जाएगी। AAP को उम्मीद है कि इस बार उसके उम्मीदवारों का प्रदर्शन मजबूत रहेगा और मुंबई में जनता को बेहतर और पारदर्शी शासन मिलेगा। चुनावी तैयारियों में पार्टी जमीनी स्तर पर सक्रिय है और अपने उम्मीदवारों की छवि को जनता के बीच पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।