ज़ेलेंस्की–ट्रम्प मुलाकात आज फ्लोरिडा में, यूक्रेन युद्ध और शांति योजना पर अहम चर्चा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Ukraine-War_-Zelensky-Trump-Meeting
ज़ेलेंस्की–ट्रम्प की अहम बैठक आज फ्लोरिडा में.
कीव पर हवाई हमला, दो की मौत और बिजली आपूर्ति प्रभावित.
कनाडा ने यूक्रेन को 1.82 अरब डॉलर की सहायता दी.
Ukraine / यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की आज फ्लोरिडा में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अहम मुलाकात करने जा रहे हैं। ऐसे समय में यह बैठक हो रही है, जब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और युद्ध की आग अब भी थमती नहीं दिख रही। इस मुलाकात में दोनों नेता 20 सूत्री शांति योजना, युद्धविराम की संभावनाओं और यूक्रेन के लिए अमरीका की संभावित सुरक्षा गारंटी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करेंगे। ज़ेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन प्रशासन अमरीका के साथ मिलकर एक दीर्घकालिक और समृद्धि आधारित योजना पर काम कर रहा है, ताकि देश को स्थिरता और विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।
इस बीच हालात जमीनी स्तर पर गंभीर बने हुए हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव पर कल हुए हवाई हमले में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। हमले के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं। लगातार हो रहे हमले यह दिखाते हैं कि शांति की राह अभी भी बेहद चुनौतीपूर्ण है।
फ्लोरिडा पहुंचने से पहले ज़ेलेंस्की ने कनाडा के हैलिफ़ैक्स में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की। इस दौरान कनाडा ने यूक्रेन के लिए 1 अरब 82 करोड़ अमरीकी डॉलर की नई आर्थिक सहायता का ऐलान किया, जिसे युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन के लिए एक बड़ी राहत माना जा रहा है।
वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। पुतिन ने साफ शब्दों में कहा कि अगर बातचीत से समाधान नहीं निकलता, तो रूस अपने उद्देश्यों को बलपूर्वक हासिल करता रहेगा। इन बयानों से साफ है कि आने वाले दिन वैश्विक राजनीति के लिहाज़ से बेहद अहम होने वाले हैं।