Lakhimpur Kheri News | सिंगाही थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा: राजस्व निरीक्षक समेत दो घायल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Lakhimpur-Kheri-News
तिकुनियाँ भट्ठे के पास भीषण सड़क हादसा.
कार 100 मीटर गहरी खाईं में गिरी.
सिंगाही पुलिस मौके पर मौजूद.
Singahi / सिंगाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिकुनियाँ भट्ठे के पास एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलती हुई करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार उमाशंकर गुप्ता, जो कि राजस्व निरीक्षक बताए जा रहे हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान एक बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया, जिससे वह भी घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सिंगाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और यातायात व्यवस्था को सामान्य किया जा रहा है।