Suhel Murder Hyderabad | सुहेल हत्या कांड खुलासा: हैदराबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sat 06-Dec-2025,07:02 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Suhel Murder Hyderabad | सुहेल हत्या कांड खुलासा: हैदराबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार Suhel-Murder-Hyderabad
  • उधारी विवाद में हुई सुहेल की हत्या।

  • पुलिस ने आरोपियों और सभी सबूत बरामद किए।

  • सर्विलांस टीम ने खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Telangana / Hyderabad :

Hyderabad / हैदराबाद पुलिस ने सुहेल हत्या कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने चाकू से सुहेल का गला काटा और सिर में कई बार वार किया। हत्या में शामिल तीन आरोपी हैं—राम निवास उर्फ डिम्पल, गोविंद वर्मा (निवासी भारत भूषण कालोनी, गोला) और आदित्य वर्मा (निवासी मो. पटेल नगर, गोला)। यह हत्या उधारी के 100-200 रुपये के विवाद में की गई।

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बोरे में भरकर वाहन में डालकर पेट्रोल छिड़ककर जलाया। मृतक का मोबाइल बेहजम रोड पर फेंक दिया गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। घटना में प्रयुक्त कार, चाकू, शराब की बोतल और मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में लिया।

सुहेल के भाई ने बताया कि उन्होंने उधारी का बकाया राशि चुका दी थी, लेकिन आरोपी रंजिश रखते थे। आदित्य वर्मा ने सुहेल को गाड़ी में शराब पिलाई और घर ले गया, जहां पहले से ही राम निवास और गोविंद मौजूद थे। घर में घात लगाए बैठे आरोपियों ने पीछे से आकर सुहेल पर हमला किया।

पुलिस ने यह भी बताया कि मार्च 2024 में मृतक और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गोला थाने में गाली-गलौज का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इस मामले का खुलासा करने में सर्विलांस टीम सहित कई अन्य टीमें जुटी रहीं, जिन्होंने जांच और सबूतों के आधार पर आरोपी तक पहुंच सुनिश्चित की। यह कांड उधारी विवाद और पुरानी रंजिश का दर्दनाक नतीजा बनकर सामने आया।