जालौन में थाना इंचार्ज अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत: आत्महत्या या हत्या?
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
UP-police-probe_-Arun-Kumar-Rai-death
थाना इंचार्ज अरुण कुमार राय का शव सरकारी आवास में मिला.
पुलिस आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है.
परिजन हत्या की आशंका जताकर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
Jalaun / उत्त्तर प्रदेश के जालौन में कुठौंद थाना इंचार्ज अरुण कुमार राय का शव उनके सरकारी आवास में रक्तरंजित हालत में मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली लगने से उनकी मौत हुई। पुलिस घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर इसे आत्महत्या की दिशा में जांच रही है। वहीं दूसरी ओर परिजन इस घटना को हत्या बता रहे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। मामला संवेदनशील है, इसलिए पुलिस टीम सभी कोणों पर गहराई से पड़ताल कर रही है।