Virat-Anushka की आठवीं सालगिरह: लव-स्टोरी से नेटवर्थ और परिवार तक पूरी जर्नी खास
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
विराट-अनुष्का अपनी आठवीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं, फैंस सोशल मीडिया पर कपल की लव-स्टोरी और फैमिली मोमेंट्स को लेकर उत्साहित हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार विरुष्का की संयुक्त नेटवर्थ लगभग 1300 करोड़ रुपये है, जिसमें विराट की ब्रांड वैल्यू और अनुष्का की फिल्मों व एंडोर्समेंट का बड़ा योगदान है।
2013 के विज्ञापन शूट में पहली मुलाकात से लेकर 2017 की ड्रीमी वेडिंग और दो बच्चों तक, कपल की जर्नी प्रेरणादायक मानी जाती है।
Mumbai/ भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज 11 दिसंबर को अपनी शादी की आठवीं सालगिरह मना रहे हैं। यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की भारी शुभकामनाओं के बीच हो रहा है। दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी में एक ड्रीमी और प्राइवेट वेडिंग की थी, जिसने उस समय वैश्विक सुर्खियाँ बटोरी थीं। अब कपल दो बच्चों-बेटी वामिका और बेटे अकाय-के साथ अपनी खुशहाल फैमिली लाइफ जी रहा है।
विरुष्का की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी रोमांस से कम नहीं। दोनों की पहली मुलाकात 2013 में एक विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी। विराट ने स्वीकार किया था कि उस समय वे काफी नर्वस थे क्योंकि उन्हें एक्टिंग का अनुभव नहीं था। शूट के बाद दोस्ती का सिलसिला शुरू हुआ, जो 2014 में तब चर्चा में आया जब विराट ने मेलबर्न टेस्ट में शतक के बाद अनुष्का को फ्लाइंग किस दी। इसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की और 2017 में शादी कर ली।
करियर और कमाई की बात करें तो विराट-अनुष्का भारत के सबसे प्रभावशाली पावर कपल्स में गिने जाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी संयुक्त नेटवर्थ करीब 1300 करोड़ रुपये है। विराट कोहली की नेटवर्थ लगभग 1010 करोड़ रुपये, जिसमें क्रिकेट फीस, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया इनकम शामिल हैं। विराट प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट लगभग 8.9 करोड़ रुपये और प्रति X पोस्ट 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
वहीं अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ लगभग 255 करोड़ रुपये है। वह प्रति फिल्म करीब 7 करोड़ रुपये और प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट लगभग 95 लाख रुपये तक कमाती हैं। फिल्मों से दूर रहने के बावजूद उन्होंने प्रोडक्शन के माध्यम से 'बुलबुल' और 'काला' में अपनी सक्रियता बनाए रखी है। उनकी अपकमिंग फ़िल्म 'चकदा एक्सप्रेस' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
उधर विराट कोहली हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 300 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। उनकी निरंतर सफलता और अनुष्का की स्टेडी प्रेज़ेंस उन्हें भारत का सबसे पसंदीदा स्टार कपल बनाती है।