शहडोल मंदिर चोरी: पहले पूजा, फिर चांदी के मुकुट चोरी, CCTV वीडियो वायरल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
शहडोल के तिरुपति बालाजी मंदिर में चोरी से पहले चोर ने पूजा-पाठ कर आस्था और अपराध का चौंकाने वाला उदाहरण पेश किया।
करीब 2 किलो चांदी की चोरी के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
शहडोल/ मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जहां आस्था और अपराध का अनोखा मेल देखने को मिला। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास वार्ड क्रमांक-34 स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में अज्ञात चोर ने चोरी से पहले भक्त जैसा आचरण किया, जिससे यह घटना और भी हैरान करने वाली बन गई।
मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर ने मंदिर में प्रवेश से पहले जूते उतारे, प्रवेश द्वार पर चरण वंदन किया और भगवान की परिक्रमा भी की। इसके बाद उसने मंदिर परिसर में स्थापित प्रतिमाओं से चांदी के मुकुट उतारकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फुटेज में देखा गया कि चोर ने भगवान बालाजी, लक्ष्मी देवी और भू देवी की प्रतिमाओं से चांदी के मुकुट निकाले। इसके बाद वह राम दरबार पहुंचा, जहां भगवान राम और लक्ष्मण की प्रतिमाओं पर लगे मुकुट भी उतार लिए। हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से उसने हनुमान जी की प्रतिमा से मुकुट नहीं उतारा। माना जा रहा है कि भय या श्रद्धा के कारण उसने हनुमान जी को हाथ नहीं लगाया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, चोर करीब 2 किलो चांदी के मुकुट चोरी कर ले गया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के बाद से मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।