उज्जैन की खाचरोद जेल से हत्या-रेप के तीन कैदी फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

Fri 26-Dec-2025,05:09 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

उज्जैन की खाचरोद जेल से हत्या-रेप के तीन कैदी फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उज्जैन-की-खाचरोद-जेल-से-हत्या-और-रेप-के-तीन-कैदी-फरार।-11-महीनों-में-दूसरी-घटना,-जेल-सुरक्षा-पर-गंभीर-सवाल।
  • खाचरोद जेल से हत्या और रेप के आरोपी फरार, जेल में मेंटेनेंस कार्य के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई।

  • 11 महीनों में दूसरी फरारी, उज्जैन जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे।

Madhya Pradesh / Khachrod :

खाचरोद/ मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की खाचरोद उप-जेल से तीन खतरनाक कैदियों के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में सजा काट रहे इन कैदियों ने जेल में चल रहे मेंटेनेंस कार्य का फायदा उठाकर फरारी की। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं।

गुरुवार शाम करीब 7 बजे, जब जेल परिसर में पेंटिंग का कार्य चल रहा था, तभी तीनों कैदियों ने मौका पाकर एक वार्ड में रखी सीढ़ी को जेल की दीवार से लगाकर फरार होने की योजना को अंजाम दिया। रात में कैदियों की गिनती के दौरान इस फरारी का खुलासा हुआ। इसके बाद तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई।

फरार आरोपियों की पहचान चंदवासला निवासी नारायण जाट, मालाखेड़ी निवासी गोपाल और नागदा जवाहर मार्ग निवासी गोविंद के रूप में हुई है। तीनों लंबे समय से गंभीर मामलों में जेल में बंद थे। पुलिस ने इनके फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर आम जनता से सहयोग की अपील की है।

जेल अधिकारियों ने बताया कि यह 11 महीनों में दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले जनवरी 2025 में भी एक लूट का आरोपी जेल से फरार हो चुका है। लगातार हो रही घटनाओं ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।