PM MODI से मिले आलोक मेहता, ‘क्रांतिकारी राज: नरेन्द्र मोदी के 25 साल’ भेंट
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
प्रधानमंत्री-मोदी-से-नई-दिल्ली-में-लेखक-आलोक-मेहता-की-मुलाकात,-‘क्रांतिकारी-राज_-नरेन्द्र-मोदी-के-25-साल’-पुस्तक-की-पहली-प्रति-भेंट-की।
प्रधानमंत्री मोदी को आलोक मेहता द्वारा भेंट की गई पुस्तक उनके 25 वर्षों के राजनीतिक और प्रशासनिक सफर को रेखांकित करती है।
प्रधानमंत्री द्वारा एक्स पर साझा किया गया संदेश इस मुलाकात को विशेष महत्व प्रदान करता है।
Delhi/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में लेखक और वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक मेहता ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर श्री आलोक मेहता ने अपनी नई पुस्तक “क्रांतिकारी राज: नरेन्द्र मोदी के 25 साल” की पहली प्रति प्रधानमंत्री को भेंट की। यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक जीवन और शासन के 25 वर्षों की यात्रा पर केंद्रित है।
प्रधानमंत्री ने इस भेंट के लिए श्री आलोक मेहता का आभार व्यक्त किया और सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उनसे मिलकर खुशी हुई और पुस्तक की प्रति प्राप्त कर प्रसन्नता हुई। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें समकालीन विषयों और लेखन पर भी संक्षिप्त चर्चा हुई।
पुस्तक को राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व, नीतिगत फैसलों और शासन शैली पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। यह मुलाकात साहित्य, राजनीति और समसामयिक विमर्श के संगम का प्रतीक मानी जा रही है।