खीरी मोहम्मदी: ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के बाद अनियंत्रित होकर सब्जी दुकान में घुसी, पुलिस जांच

Sat 27-Dec-2025,01:26 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

खीरी मोहम्मदी: ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के बाद अनियंत्रित होकर सब्जी दुकान में घुसी, पुलिस जांच Mohammadi-Crime-News
  • ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के दौरान अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी.

  • दुकानदार बाल-बाल बचे, सब्जियों को नुकसान हुआ.

  • पुलिस ने ट्रॉली कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

Uttar Pradesh / Kheri :

Mohammadi / खीरी जिले के मोहम्मदी बस स्टैंड के समीप एक चौकाने वाली घटना हुई। बताया जा रहा है कि एक चोर पुराने सरकारी अस्पताल के सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी कर भाग रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के नियंत्रण से बाहर हुई, वह अनियंत्रित होकर पास की एक सब्जी दुकान में घुस गई।

दुकानदार समय पर खुद को बचाने में कामयाब रहा और किसी भी प्रकार का गंभीर नुकसान नहीं हुआ। हालांकि दुकान में रखी सब्जियों और सामान को कुछ नुकसान हुआ है। घटना के समय पुलिस मौके पर मौजूद थी और तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया गया।

स्थानीय लोग इस घटना को देखकर दंग रह गए। पुलिस ने चोर को पकड़ने और आगे की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया। दुकानदार ने बताया कि यदि थोड़ी देर और होती तो बड़ी क्षति हो सकती थी। पुलिस लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील कर रही है।