ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी बस, 15 लोगों की मौत

Sat 27-Dec-2025,09:28 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी बस, 15 लोगों की मौत Guatemala-Bus-Accident
  • गहरी खाई में गिरने से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त.

  • 15 यात्रियों की मौत, 19 घायल.

  • घना कोहरा और खराब विजिबिलिटी बना हादसे की वजह.

Delhi / Delhi :

Guatemala / पश्चिमी ग्वाटेमाला में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा ग्वाटेमाला के सोलोल विभाग में इंटर-अमेरिकन राजमार्ग पर किलोमीटर 172 और 174 के बीच हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता लगभग शून्य हो गई थी।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण बस चालक सड़क का सही अंदाजा नहीं लगा पाया और बस सीधे खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर मलबे में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।

स्थानीय दमकल विभाग के प्रवक्ता लिएंड्रो अमाडो ने पुष्टि की कि मृतकों में 11 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। हादसे की भयावहता का अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो से लगाया जा सकता है, जिनमें बस गहरी खाई में बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में दिखाई दे रही है। आपातकालीन कर्मियों को दुर्गम रास्तों और खराब मौसम के बीच काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका अक्सर घने कोहरे की चपेट में रहता है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन ने हादसे के बाद राजमार्ग पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है और मौसम खराब होने पर यात्रा से बचने की अपील की है।

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले 10 फरवरी 2025 को ग्वाटेमाला सिटी के बाहरी इलाके में बेलिस ब्रिज (Puente Belice) से एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी और प्रदूषित खाई में गिर गई थी। उस हादसे में कम से कम 51 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 36 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल थीं। उस समय बचाव कर्मियों को बेहद कठिन परिस्थितियों में दूषित घाटी में बड़े पैमाने पर अभियान चलाना पड़ा था। उस त्रासदी पर राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने गहरा दुख जताते हुए तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी।

बार-बार हो रहे ऐसे हादसों ने ग्वाटेमाला में सड़क सुरक्षा, मौसम चेतावनी प्रणाली और पहाड़ी इलाकों में यातायात प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग और विशेषज्ञ अब सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।