पीएम मोदी ने सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता संग्राम व मूल्यों को किया स्मरण

Wed 10-Dec-2025,01:24 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

पीएम मोदी ने सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता संग्राम व मूल्यों को किया स्मरण
  • पीएम मोदी ने सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर उनके स्वतंत्रता संग्राम, विचारधारा और मानवतावादी मूल्यों को राष्ट्रनिर्माण का प्रेरक स्रोत बताते हुए श्रद्धांजलि दी।

  • अभिलेखागार से राजगोपालाचारी से जुड़े दुर्लभ दस्तावेज़, ऐतिहासिक फ़ोटो और 1922 का Young India संस्करण साझा कर उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को पुनः याद किया गया।

  • प्रधानमंत्री ने राजाजी को 20वीं सदी के विलक्षण बुद्धिजीवी बताते हुए कहा कि राष्ट्र उनके योगदानों को कृतज्ञता और सम्मान के साथ स्मरण करता है।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी, विचारक और राजनेता श्री सी. राजगोपालाचारी (राजाजी) की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजगोपालाचारी 20वीं सदी के उन महान बुद्धिजीवियों में से एक थे, जिन्होंने मानवीय मूल्यों की स्थापना और गरिमा को सर्वोपरि रखते हुए देश के सामाजिक-राजनीतिक जीवन को नई दिशा दी।

एक्स पर साझा संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि “राजगोपालाचारी को याद करते ही स्वतंत्रता सेनानी, विचारक, बुद्धिजीवी और राजनेता जैसे विशेषण मन में आते हैं।” उन्होंने कहा कि राष्ट्र भारत के स्वतंत्रता संग्राम और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को सदैव कृतज्ञता के साथ याद करता है।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अभिलेखागार से राजगोपालाचारी से जुड़ी दुर्लभ सामग्रियाँ भी साझा कीं, जिनमें युवा काल का एक चित्र, कैबिनेट मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति की अधिसूचना, 1920 के दशक के स्वयंसेवकों के साथ एक समूह फ़ोटो और 1922 का Young India संस्करण शामिल है, जिसका संपादन राजाजी ने गांधीजी के कारावास के दौरान किया था।

राजगोपालाचारी की जयंती पर प्रधानमंत्री का यह संदेश स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को पुनः स्मरण कराने के साथ-साथ आधुनिक भारत को उनकी विचारधारा से प्रेरणा लेने का अवसर भी प्रदान करता है। उनके योगदानों को आज भी राष्ट्र नैतिकता, न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की मिसाल के रूप में देखता है।