पीएम मोदी और कॉग्निजेंट प्रमुखों की बैठक, एआई व स्किलिंग साझेदारी से भारत के टेक भविष्य को गति
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
भारत और कॉग्निजेंट के बीच एआई, डिजिटल स्किलिंग और भविष्य की तकनीकों में सहयोग को मजबूत करने पर रचनात्मक चर्चा आयोजित की गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं की तकनीकी क्षमता और स्किल विकास को भारत के प्रौद्योगिकी भविष्य का निर्णायक आधार बताया।
बैठक में कॉग्निजेंट की भारत में दीर्घकालिक भागीदारी, निवेश और नवाचार आधारित विकास को प्रोत्साहित करने के उपायों पर सहमति बनी।
दिल्ली/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल 9 दिसंबर को कॉग्निजेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवि कुमार एस और चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री राजेश वारियर के साथ एक महत्वपूर्ण और रचनात्मक बैठक की। इस बैठक में भारत की डिजिटल प्रगति, भविष्य की तकनीकी जरूरतों और युवाओं की कौशल वृद्धि पर गहन चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के युवा तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी दुनिया में अग्रणी भूमिका निभाने की क्षमता रखते हैं और सरकार लगातार ऐसे अवसर देने पर कार्य कर रही है, जिससे वैश्विक उद्योगों के साथ मजबूत साझेदारी विकसित हो सके। उन्होंने विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), स्किलिंग और उभरते तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने कॉग्निजेंट की भारत के विकास में निरंतर भागीदारी और निवेश की प्रतिबद्धता का स्वागत करते हुए कहा कि यह साझेदारी भारत के टेक इकोसिस्टम को और मजबूत बनाएगी। कॉग्निजेंट द्वारा एक्स पर साझा किए गए पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा कि यह बैठक बेहद उपयोगी रही और भविष्य में दोनों पक्ष एक समृद्ध डिजिटल भविष्य के निर्माण हेतु साथ मिलकर काम करेंगे।