गोवा नाइट क्लब हादसा: अजय गुप्ता दिल्ली से गिरफ्तार, 25 मौतों के मामले में जांच तेज
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Goa-Club-Hadsa-Update
अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में लेकर गोवा लाया गया।
लूथरा ब्रदर्स पर इंटरपोल नोटिस की प्रक्रिया शुरू।
25 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने दूसरी शाखा पर भी एक्शन लिया।
Goa / गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में लगी भीषण आग की जांच लगातार तेज हो रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक और आरोपी अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में लेकर गोवा पहुंचाया है। अजय गुप्ता पहले से ही मामले में वांछित थे और उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, ताकि वह देश से बाहर न जा सकें। पुलिस जब उनके घर पहुंची थी, तब वे वहां से गायब मिले, जिसके बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
इस घटना के मुख्य आरोपी माने जा रहे लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड भाग चुके हैं। उनके खिलाफ इंटरपोल नोटिस जारी कराने के लिए सीबीआई से संपर्क किया गया है। प्रशासन भी लगातार कार्रवाई कर रहा है और इसी चेन के दूसरे नाइट क्लब पर बुलडोजर चलाया जा चुका है।
समुद्र किनारे स्थित इस क्लब में लगी आग में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हुई, जिनमें 4 पर्यटक और 14 स्टाफ शामिल थे। कई लोग घायल हैं और सात शवों की पहचान अभी बाकी है। यह हादसा देशभर को हिलाकर रख देने वाला साबित हुआ है।