नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा: एनएसओ की चेतावनी, विधानसभा प्रदर्शन का ऐलान
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
NSO-Warns-MP-Govt-Over-Nursing-College-Scam
नर्सिंग कॉलेजों में स्टाफ फर्जीवाड़ा, स्कॉलरशिप और परीक्षा देरी को लेकर एनएसओ ने नर्सिंग काउंसिल भोपाल को ज्ञापन सौंपा।
एनएसओ छात्र संगठन ने नर्सिंग काउंसिल भोपाल और DME को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की। मांगें न मानी गईं तो विधानसभा घेराव और न्यायालय में याचिका दायर करने की चेतावनी।
भोपाल/ भोपाल में नर्सिंग कॉलेजों में कथित फर्जीवाड़े, स्टाफ की कमी, स्कॉलरशिप में देरी और परीक्षा परिणामों में विलंब को लेकर छात्र संगठनों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज 26 दिसंबर 2025 को एनएसओ छात्र संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र लोधी के नेतृत्व में नर्सिंग काउंसिल भोपाल के रजिस्ट्रार और डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
संगठन के अध्यक्ष गोपाल पाराशर ने बताया कि बार-बार ज्ञापन और आंदोलनों के बावजूद न तो नर्सिंग कॉलेजों में स्टाफ फर्जीवाड़े पर रोक लगाई जा रही है और न ही छात्रों को समय पर स्कॉलरशिप दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई नर्सिंग कॉलेजों में नियमानुसार 30 प्रतिशत स्टाफ भी मौजूद नहीं है। मान्यता के समय अस्पताल के स्टाफ के दस्तावेज ऑनलाइन लगाए जाते हैं और मान्यता मिलते ही स्टाफ को रिलीव कर दिया जाता है, जबकि उनके नाम पूरे वर्ष पोर्टल पर बने रहते हैं। इसका सीधा नुकसान छात्रों की पढ़ाई पर पड़ता है।
प्रदेश महासचिव सचिन अहिरवार ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि रिलीव किए गए स्टाफ के नाम तत्काल ऑनलाइन पोर्टल से हटाए जाएं और नए योग्य स्टाफ की एंट्री अनिवार्य की जाए। साथ ही फर्जीवाड़ा करने वाले कॉलेजों की मान्यता रद्द करने की भी मांग रखी गई है।
इसके अलावा एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के नर्सिंग छात्रों को पिछले चार वर्षों से स्कॉलरशिप नहीं मिलने, परीक्षाओं में देरी और परिणाम घोषित न होने के कारण डिग्री-डिप्लोमा तय अवधि से लगभग दोगुने समय में पूरे होने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि छात्रहित में शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा और मामला न्यायालय तक भी ले जाया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान मीडिया प्रभारी पप्पू कुमार, नीलम, रागिनी सहित तीन दर्जन से अधिक छात्र उपस्थित रहे।