लखीमपुर खीरी: गोला में शराब दुकानों पर प्रशासन की सख्त जांच, रेट लिस्ट और सीसीटीवी अनिवार्य

Fri 26-Dec-2025,07:35 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लखीमपुर खीरी: गोला में शराब दुकानों पर प्रशासन की सख्त जांच, रेट लिस्ट और सीसीटीवी अनिवार्य Lakhimpur-Kheri-News
  • गोला में शराब दुकानों पर प्रशासन की संयुक्त जांच.

  • रेट लिस्ट और सीसीटीवी अनिवार्य करने के निर्देश.

  • नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी.

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

Lakhimpur / लखीमपुर खीरी जिले के गोला क्षेत्र में प्रशासन ने शराब की दुकानों पर सख्त निगरानी रखते हुए संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। एसडीएम गोला प्रतीक्षा त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी ने आबकारी निरीक्षक अवनीश रावत व कोतवाली गोला प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह के साथ मिलकर अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानों पर रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से बाहर लगाने और सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू अवस्था में रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने दुकानदारों को साफ शब्दों में कहा कि तय कीमत से अधिक पर शराब बेचने या नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का कहना है कि इस तरह के औचक निरीक्षण का मकसद अवैध बिक्री पर रोक लगाना और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना है। अभियान से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत करने का संदेश भी दिया गया है।