कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की भव्य शादी जयपुर में शुरू, किलोल कुंज थीम चर्चा में

Thu 04-Dec-2025,11:26 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की भव्य शादी जयपुर में शुरू, किलोल कुंज थीम चर्चा में
  • वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी जयपुर के ताज आमेर में पारंपरिक और भव्य रस्मों के साथ तीन दिवसीय उत्सव में शुरू हुई।

     

  • किलोल कुंज थीम पर आयोजित हल्दी-मेहंदी कार्यक्रम में राजस्थानी पपेट शो, लाख की चूड़ियाँ और आध्यात्मिक माहौल ने समारोह को विशेष बनाया।

  •  

    वेडिंग कार्ड के साथ वृंदावन मंदिर प्रसाद भेजने की अनोखी परंपरा सोशल मीडिया पर चर्चा में, बी प्राक के शामिल होने की भी संभावना।

Uttar Pradesh / Mathura :

मथुरा/ वृंदावन के जाने-माने कथावाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। विवाह समारोह का आयोजन जयपुर के ताज आमेर में तीन दिन तक चल रहा है, जिसमें आध्यात्मिकता, परंपरा और आधुनिक भव्यता का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।

तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत

4 दिसंबर को मेहंदी व हल्दी की रस्में हुईं। इसके बाद लग्न कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आज रात भव्य म्यूजिकल नाइट का आयोजन है, जिसमें बॉलीवुड सिंगर बी प्राक के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। कई अन्य सेलिब्रिटीज भी शादी में शिरकत कर सकते हैं।

‘किलोल कुंज मेला’-शादी का अनोखा थीम

हल्दी-मेहंदी समारोह का थीम ‘किलोल कुंज’ रखा गया है। भारतीय परंपरा के अनुसार किलोल कुंज वह स्थान है जहां प्रकृति, संगीत और भक्ति का सुंदर संगम होता है।
फंक्शन स्थल को पिंक थीम में सजाया गया है।

  • लाइव राजस्थानी पपेट शो

  • मणिहार कलाकारों द्वारा महिलाओं के लिए लाख की चूड़ियाँ

  • पारंपरिक लोक संगीत
    इन सबने समारोह को और खास बना दिया।

मंदिर प्रसाद वाला अनोखा वेडिंग कार्ड

इंद्रेश उपाध्याय के विवाह के लिए विशेष वेडिंग कार्ड तैयार किया गया है। हर कार्ड के साथ वृंदावन के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भेजा जा रहा है-

  • राधारमण मंदिर से मिश्री-इलायची,

  • अन्य मंदिरों से तुलसी व लड्डू।
    आमंत्रण में आध्यात्मिक स्पर्श के कारण शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है।